ETV Bharat / state

वाराणसी: धर्मांतरण की अफवाह पर हिंदूवादी संगठनों ने किया हंगामा

author img

By

Published : Sep 13, 2020, 10:49 PM IST

उत्तर प्रदेश में वाराणसी के दो इलाकों में धर्मांतरण कराने का मामला सामने आया है. इस मामले को लेकर हिंदू संगठनों ने जमकर बवाल किया. पुलिस ने दोनों मामले में जांच कर कार्रवाई की बात कही है.

varanasi news
हिंदूवादी संगठनों ने किया हंगामा

वाराणसी: रविवार को जिले में धर्मांतरण की दो घटनाएं प्रकाश में आईं. पुलिस के मुताबिक पिंडरा बाजार के दक्षिणी छोर पर रहने वाले परिवार के एक युवक की पत्नी मानसिक रूप से बीमार रहती है. एक पड़ोस का युवक जो विशेष धर्म कबूल कर चुका था. पड़ोस के युवक द्वारा उस परिवार को धन का लालच देकर उसका धर्म परिवर्तन कराने की बात को लेकर अफवाह उड़ा दी गई. इस पर हिंदू संगठनों ने जमकर हंगामा किया.

धर्म परिवर्तन की उड़ी अफवाह
इस मामले को लेकर हुई बात पर एसओ फूलपुर ने बताया कि जिस शख्स की पत्नी बीमार थी, उसने बताया कि वह पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति से मिलने गया था, इसी बात पर धर्मांतरण की अफवाह उड़ा दी गई. इस पर हिंदू संगठनों ने जमकर बवाल काटा.

हिन्दू युवा शक्ति संगठन ने किया विरोध
दूसरी घटना चोलापुर के बेला (बजड़ापुर) की है. एक शख्स के घर के सामने धर्मांतरण किए जाने की सूचना पर हिन्दू युवा शक्ति संगठन के केंद्रीय कार्यालय संरक्षक प्रवीण दुबे के नेतृत्व में कई कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर विरोध शुरू कर दिया. इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर नोक-झोंक शुरू हो गई. सूचना मिलने पर चोलापुर पुलिस दोनों पक्षों के कई लोगों को हिरासत में लेकर थाने ले आई.

हिंदू युवा शक्ति के संरक्षक प्रवीण दुबे का आरोप है कि लोगों को लालच देकर सैकड़ों की संख्या में विशेष धर्म अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा था. वहीं दूसरी तरफ शख्स का कहना है कि लोग शांतिपूर्वक ढंग से प्रार्थना सभा कर रहे थे, जिसको उपरोक्त लोगों ने भंग कर दिया. धर्मांतरण कराने का आरोप गलत है.

थानाध्यक्ष कुलदीप दुबे ने बताया कि इस मामले में भले ही दोनों पक्षों ने सुलह कर ली, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों को चिह्नित कर महामारी अधिनियम के तहत विधिक कार्रवाई की जाएगी.

वाराणसी: रविवार को जिले में धर्मांतरण की दो घटनाएं प्रकाश में आईं. पुलिस के मुताबिक पिंडरा बाजार के दक्षिणी छोर पर रहने वाले परिवार के एक युवक की पत्नी मानसिक रूप से बीमार रहती है. एक पड़ोस का युवक जो विशेष धर्म कबूल कर चुका था. पड़ोस के युवक द्वारा उस परिवार को धन का लालच देकर उसका धर्म परिवर्तन कराने की बात को लेकर अफवाह उड़ा दी गई. इस पर हिंदू संगठनों ने जमकर हंगामा किया.

धर्म परिवर्तन की उड़ी अफवाह
इस मामले को लेकर हुई बात पर एसओ फूलपुर ने बताया कि जिस शख्स की पत्नी बीमार थी, उसने बताया कि वह पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति से मिलने गया था, इसी बात पर धर्मांतरण की अफवाह उड़ा दी गई. इस पर हिंदू संगठनों ने जमकर बवाल काटा.

हिन्दू युवा शक्ति संगठन ने किया विरोध
दूसरी घटना चोलापुर के बेला (बजड़ापुर) की है. एक शख्स के घर के सामने धर्मांतरण किए जाने की सूचना पर हिन्दू युवा शक्ति संगठन के केंद्रीय कार्यालय संरक्षक प्रवीण दुबे के नेतृत्व में कई कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर विरोध शुरू कर दिया. इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर नोक-झोंक शुरू हो गई. सूचना मिलने पर चोलापुर पुलिस दोनों पक्षों के कई लोगों को हिरासत में लेकर थाने ले आई.

हिंदू युवा शक्ति के संरक्षक प्रवीण दुबे का आरोप है कि लोगों को लालच देकर सैकड़ों की संख्या में विशेष धर्म अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा था. वहीं दूसरी तरफ शख्स का कहना है कि लोग शांतिपूर्वक ढंग से प्रार्थना सभा कर रहे थे, जिसको उपरोक्त लोगों ने भंग कर दिया. धर्मांतरण कराने का आरोप गलत है.

थानाध्यक्ष कुलदीप दुबे ने बताया कि इस मामले में भले ही दोनों पक्षों ने सुलह कर ली, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों को चिह्नित कर महामारी अधिनियम के तहत विधिक कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.