कानपुर: उद्यमियों के लिए अब उप्र राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) सैकड़ों की संख्या में प्लॉट का तोहफा लेकर आया है. यूपीसीडा द्वारा बसाई गई ट्रांस गंगा सिटी में उद्यमियों को औद्योगिक भूखंड मिल सकेंगे. इसके लिए उद्यमियों को घर बैठे निवेश मित्र पोर्टल से ऑनलाइन आवेदन करना होगा. मौजूदा समय में भूखंडों की कुल संख्या 196 है, जिसमें सभी के एरिया अलग-अलग हैं. जानिए योजना के बारे में.
यूपीसीडा की ओर से भूखंडों की जानकारी वेबसाइट पर अपलोड की गई है. सीईओ यूपीसीडा मयूर माहेश्वरी के मुताबिक उन उद्यमियों के लिए भूखंडों को खरीदने का एक खास मौका है, जो अपना उद्यम स्थापित करना चाहते हैं. हम उद्यमियों को सारी सुविधाएं ऑनलाइन मुहैया करा रहे हैं. जिसमें ऑनलाइन पेमेंट तक की सुविधा शामिल है.
योजना की खास बातें
- यूपीसीडा की ओर से ट्रांस गंगा सिटी में भूखंड खरीदने का है मौका.
- घर बैठे करें ऑनलाइन आवेदन, निवेश मित्र पोर्टल पर हजारों उद्यमियों के लिए है अवसर.
- ऑनलाइन पेमेंट की भी मिलेगी सुविधा, वनमैप पोर्टल पर भूखंड की सारी जानकारी.
- बहुत जल्द ट्रांस गंगा सिटी में औद्योगिक ईकाइयों का होगा संचालन.
वनमैप पोर्टल पर मिलेगी पूरी जानकारी: यूपीसीडा के सीईओ मयूर माहेश्वरी ने बताया कि ट्रांस गंगा सिटी के जो भूखंड हैं, उन्हें हमने यूपीसीडा की वेबसाइट पर वनमैप पोर्टल तैयार कराकर उनकी पूरी इमेज को अपलोड करा दिया है. उद्यमी किसी भी शहर से हों, वह ऑनलाइन ही भूखंड का पूरा नक्शा देख सकते हैं. जीआईसी से सभी भूखंडों को इंटीग्रेट भी किया गया है. उद्यमियों को किसी तरह की दिक्कत नहीं आएगी. अगर वह अपना मनपसंद भूखंड लेना चाह रहे हैं, तो वह विकल्प भी मौजूद है.
381 वर्गमीट से लेकर 11602 वर्गमी तक के हैं प्लॉट: यूपीसीडा के आला अफसरों ने बताया कि ट्रांस गंगा सिटी योजना के तहत 381 वर्गमीटर से लेकर 11602 वर्गमीटर तक के भूखंड मौजूद हैं. उद्यमी जितने एरिया का भूखंड चाह रहे हैं, उतने वर्गमीटर का भूखंड ले सकेंगे.