वाराणसी: ज्ञानवापी मामले से जुड़े अलग-अलग मामले की सुनवाई अलग-अलग न्यायालय में जारी है. सभी मुकदमों को एक जगह सुनने की याचिका पर बीते दिनों सुनवाई करते हुए कोर्ट ने उसके लिए अगली सुनवाई की तिथि मुकर्रर कर दी है, लेकिन इन सबके बीच मंगलवार को न्यायालय सिविल जज सीनियर डिविजन की तरफ से सात अलग-अलग मामलों पर सुनवाई की गई. जिस पर बहस होने के बाद कोर्ट की तरफ से 16 मई 2023 अगली सुनवाई की तिथि मुकर्रर की गई है.
दरअसल, ज्ञानवापी मामले को लेकर न्यायालय सीनियर सिविल डिवीजन के कोर्ट में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती समेत अन्य कई लोगों की तरफ से अलग-अलग प्रार्थना पत्र दाखिल किए गए हैं. इन प्रार्थना पत्रों पर सुनवाई जारी है. इनमें कुछ प्रार्थना पत्र दूसरे पूजा स्थलों से भी जुड़े हैं, जिनमें कपाल लाट भैरव मंदिर समेत कुछ अन्य पूजा स्थल भी शामिल हैं.
इन सभी स्थानों और ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले समेत यहां मिले कथित शिवलिंग के पूजा पाठ के अधिकार को लेकर दायर किए गए प्रार्थना पत्र पर सुनवाई हो रही है. कुल ऐसे अलग-अलग साथ मामले हैं जिन पर न्यायालय में सुनवाई जारी हैं. इन सभी पर मंगलवार को कोर्ट में बहस हुई और बहस पूरी होने के बाद न्यायालय की तरफ से 16 मई को अगली सुनवाई की तिथि निर्धारित की गई है.
वहीं, विश्व वैदिक सनातन संघ की तरफ से आज एक नया मुकदमा भी दायर किया गया है. विश्व वैदिक सनातन संघ के केंद्रीय कार्यालय सचिव सूरज सिंह ने बताया है कि जितेंद्र सिंह विसेन परिवार के द्वारा वाराणसी में आज 28 मार्च 2023 को एक और मुकदमा दाखिल किया गया है. यह याचिका वाराणसी में एक अन्य धर्मस्थल की रक्षा हेतु है.
ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी प्रकरण की मुख्य याचिकाकर्ता राखी सिंह के द्वारा भगवान लाट भैरव कपाल भैरव विराजमान व अन्य बनाम उत्तर प्रदेश राज्य व अन्य के नाम से नया मुकदमा एडवोकेट शिवम गौड़ के माध्यम से सिविल जज सीनियर डिविजन वाराणसी की कोर्ट में दाखिल किया गया है. मुकदमे में लाट भैरव मंदिर परिसर को वर्ग विशेष के कब्जे से मुक्त करने के लिए हिंदुओं की तरफ से यह मुकदमा किया गया है.
ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी प्रकरण में न्यायालय सिविल जज सीनियर डिवीजन, वाराणसी के कोर्ट में वाद नंबर- 839/2021 वादी लार्ड श्री आदि विशेश्वर, शीतला मंदिर महंत श्री शिवप्रसाद पाण्डेय, वाद नंबर- 840/2021 वादी श्री नंदी महाराज व श्री सितेन्द चौधरी आदि, वाद नंबर- 350/2021 वादी मां श्रृंगार गौरी, रंजना अग्निहोत्री आदि, वाद नंबर- 245/2021 वादी सत्यम त्रिपाठी आदि, वाद नंबर- 358/2021 वादी मां गंगा व सुरेश चौव्हांण आदि, वाद नंबर- 761/2021 वादिनी साध्वी पूर्णम्बा व देवी शरदम्बा, कपाल लाट भैरव के मुकदमों की सुनवाई आज हुई है.