ETV Bharat / state

रणदीप सिंह सुरजेवाला मामले में सुनवाई की तिथि तय, 23 साल पुराना है मामला - संवासिनी प्रकरण

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला (Congress spokesperson Randeep Singh Surjewala) के मामले में सुनवाई के लिए कोर्ट ने तिथि नियत की है. सुरजेवाला के अधिवक्ता ने इसके लिए कोर्ट से अनुरोध (request to court) किया, जिस पर तिथि दी गई.

वाराणसी
वाराणसी
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 11, 2023, 10:52 PM IST

वाराणसी : कांग्रेस प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला के खिलाफ विशेष न्यायाधीश एमपी / एमएलए अवनीश गौतम की अदालत में लंबित संवासिनी प्रकरण के बाद धरना-प्रदर्शन और बवाल के मामले में सुनवाई अब 23 अक्टूबर को होगी. वहीं इस मामले में सुरजेवाला के खिलाफ आरोप कोर्ट में तय होना है.

वाराणसी.
वाराणसी.

तारीख देने का अनुरोध : वहीं अदालत में सुरजेवाला के अधिवक्ता संजीव वर्मा ने कोर्ट को अवगत कराया कि इस मामले में हाईकोर्ट में एक याचिका लंबित है, जिसमें 12 अक्टूबर को बहस होनी है. ऐसे में यहां चल रही सुनवाई में तारीख देने का अनुरोध किया गया. जिस पर कोर्ट ने 23 अक्टूबर की तिथि नियत कर दी. यह प्रकरण 23 वर्ष पुराना है.

क्या है मामला: प्रकरण के मुताबिक 23 साल पूर्व के संवासिनी प्रकरण में कांग्रेस नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में तत्कालीन युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणदीप सिंह सुरजेवाला के नेतृत्व में आयुक्त कार्यालय में प्रदर्शन के दौरान तोड़फोड़ कर सरकारी संपत्ति को क्षति पहुंचाई गई थी. इस मामले में सुरजेवाला के खिलाफ पूर्व में भी गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था. जिसे इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश से स्थगित कर दिया गया था. इस मामले में कांग्रेस प्रवक्ता सुरजेवाला के खिलाफ आरोप कोर्ट में तय होना है. 23 वर्ष पुराने इस प्रकरण में सुनवाई के लिए 23 अक्टूबर की तिथि नियत की गई है.

यह भी पढ़ें : Sanvasini Grih Case: 22 साल पुराने केस में कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला हुए पेश

यह भी पढ़ें : कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने का आदेश, जानिए वजह

वाराणसी : कांग्रेस प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला के खिलाफ विशेष न्यायाधीश एमपी / एमएलए अवनीश गौतम की अदालत में लंबित संवासिनी प्रकरण के बाद धरना-प्रदर्शन और बवाल के मामले में सुनवाई अब 23 अक्टूबर को होगी. वहीं इस मामले में सुरजेवाला के खिलाफ आरोप कोर्ट में तय होना है.

वाराणसी.
वाराणसी.

तारीख देने का अनुरोध : वहीं अदालत में सुरजेवाला के अधिवक्ता संजीव वर्मा ने कोर्ट को अवगत कराया कि इस मामले में हाईकोर्ट में एक याचिका लंबित है, जिसमें 12 अक्टूबर को बहस होनी है. ऐसे में यहां चल रही सुनवाई में तारीख देने का अनुरोध किया गया. जिस पर कोर्ट ने 23 अक्टूबर की तिथि नियत कर दी. यह प्रकरण 23 वर्ष पुराना है.

क्या है मामला: प्रकरण के मुताबिक 23 साल पूर्व के संवासिनी प्रकरण में कांग्रेस नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में तत्कालीन युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणदीप सिंह सुरजेवाला के नेतृत्व में आयुक्त कार्यालय में प्रदर्शन के दौरान तोड़फोड़ कर सरकारी संपत्ति को क्षति पहुंचाई गई थी. इस मामले में सुरजेवाला के खिलाफ पूर्व में भी गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था. जिसे इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश से स्थगित कर दिया गया था. इस मामले में कांग्रेस प्रवक्ता सुरजेवाला के खिलाफ आरोप कोर्ट में तय होना है. 23 वर्ष पुराने इस प्रकरण में सुनवाई के लिए 23 अक्टूबर की तिथि नियत की गई है.

यह भी पढ़ें : Sanvasini Grih Case: 22 साल पुराने केस में कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला हुए पेश

यह भी पढ़ें : कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने का आदेश, जानिए वजह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.