ETV Bharat / state

हर घर तिरंगा अभियान: बनारस में पर्यटक स्थलों पर होगी भव्य तैयारी, भीड़ वाली जगह पर लगेंगे तिरंगा स्टॉल

वाराणसी में प्रशासन ने हर घर तिरंगा पहुंचाने की एक अनूठी मुहिम चलाई है. यहां की हर भीड़ वाली जगह पर तिरंगे के स्टॉल लगवाए जाएगा.साथ ही प्रत्येक विभाग को हर घर तिरंगा पहुंचाने के लिए अलग-अलग टारगेट दिया गया है.

etv bharat
हर घर तिरंगा अभियान
author img

By

Published : Aug 3, 2022, 9:18 PM IST

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के लगभग चार करोड़ घरों में 'हर घर तिरंगा अभियान' के तहत घर-घर तिरंगा पहुंचाने की तैयारी की जा रही है. हर विभाग को तिरंगा पहुंचाने के लिए अपना टारगेट दिया गया है. इसके लिए हर रोज मीटिंग भी हो रही है. लेकिन शहर बनारस में प्रशासन ने हर घर तिरंगा पहुंचाने का एक अनूठा और नया तरीका इजाद किया है. बनारस में आ रहे पर्यटकों और जिन स्थानों पर ज्यादा पब्लिक की भीड़ रहती है. वहां पर खासतौर पर तिरंगा स्टॉल लगाने की तैयारी की जा रही है, ताकि हर घर तक तिरंगा पहुंचे और अभियान सफल हो सके.

नगर आयुक्त प्रणय सिंह
दरअसल, वाराणसी में लगभग छह लाख से ज्यादा तिरंगा हर घर तक पहुंचाने की तैयारी की गई है. इसे देखते हुए हर विभाग को अपना टारगेट दिया गया है. नगर निगम के पास भी लगभग एक लाख 15 हजार तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए घर-घर पहुंचाना है. इसलिए नगर निगम ने खास प्लानिंग की है. नगर आयुक्त प्रणय सिंह ने बताया कि वाराणसी नगर निगम अलग-अलग विभागों के साथ मिलकर इस अभियान को सफल बनाने की कोशिश कर रहा है.

स्मार्ट सिटी परिवहन विभाग और स्कूलों के अलावा अन्य सामाजिक संस्थाओं और एनजीओ के साथ मिलकर इस टारगेट को अचीव करने की कोशिश की जा रही है. इतना ही नहीं हर घर तिरंगा पहुंचे इसके लिए भी टीम बनाई गई है. बनारस में आ रहे पर्यटकों के साथ ही यहां आ रही भीड़ को देखते हुए उन पॉइंट को चिन्हित किया जा रहा है, जहां पर सुबह और शाम फुटफॉल ज्यादा होता है. नगर आयुक्त का कहना है कि अभी ऐसी पांच जगह चिह्नित की गई हैं. जिसमें गंगा घाट शहर के कुछ स्मार्ट पार्क शामिल हैं.

पढ़ेंः हर घर तिरंगा : स्वतंत्रता दिवस पर घर-घर पहुंचेगी 'योगी की पाती'

इनमें मुख्य रूप से अस्सी घाट, नमो घाट, शहीद उद्यान, कंपनी गार्डन और शॉपिंग मॉल को शामिल किया जा रहा है. यहां पर विशेष स्टॉल लगाए जाएंगे और यहां से झंडों की बिक्री की जाएगी. नगर आयुक्त का कहना है कि स्वयंसेवी संस्थाओं की मदद से इंस्टॉल को संचालित किया जाएगा और नगर निगम और स्मार्ट सिटीज में अपना पूरा सहयोग देगा. इसका सबसे अच्छा लाभ यह मिलेगा कि एक तरफ जहां हर घर तक तिरंगा पहुंचाने के अभियान में लोग खुद के आगे आएंगे. वहीं, आसपास के जिलों के अलावा दूसरे जिले से आने वाले लोग भी इस अभियान में जुड़ कर अपने घरों तक तिरंगा लेकर जाएंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के लगभग चार करोड़ घरों में 'हर घर तिरंगा अभियान' के तहत घर-घर तिरंगा पहुंचाने की तैयारी की जा रही है. हर विभाग को तिरंगा पहुंचाने के लिए अपना टारगेट दिया गया है. इसके लिए हर रोज मीटिंग भी हो रही है. लेकिन शहर बनारस में प्रशासन ने हर घर तिरंगा पहुंचाने का एक अनूठा और नया तरीका इजाद किया है. बनारस में आ रहे पर्यटकों और जिन स्थानों पर ज्यादा पब्लिक की भीड़ रहती है. वहां पर खासतौर पर तिरंगा स्टॉल लगाने की तैयारी की जा रही है, ताकि हर घर तक तिरंगा पहुंचे और अभियान सफल हो सके.

नगर आयुक्त प्रणय सिंह
दरअसल, वाराणसी में लगभग छह लाख से ज्यादा तिरंगा हर घर तक पहुंचाने की तैयारी की गई है. इसे देखते हुए हर विभाग को अपना टारगेट दिया गया है. नगर निगम के पास भी लगभग एक लाख 15 हजार तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए घर-घर पहुंचाना है. इसलिए नगर निगम ने खास प्लानिंग की है. नगर आयुक्त प्रणय सिंह ने बताया कि वाराणसी नगर निगम अलग-अलग विभागों के साथ मिलकर इस अभियान को सफल बनाने की कोशिश कर रहा है.

स्मार्ट सिटी परिवहन विभाग और स्कूलों के अलावा अन्य सामाजिक संस्थाओं और एनजीओ के साथ मिलकर इस टारगेट को अचीव करने की कोशिश की जा रही है. इतना ही नहीं हर घर तिरंगा पहुंचे इसके लिए भी टीम बनाई गई है. बनारस में आ रहे पर्यटकों के साथ ही यहां आ रही भीड़ को देखते हुए उन पॉइंट को चिन्हित किया जा रहा है, जहां पर सुबह और शाम फुटफॉल ज्यादा होता है. नगर आयुक्त का कहना है कि अभी ऐसी पांच जगह चिह्नित की गई हैं. जिसमें गंगा घाट शहर के कुछ स्मार्ट पार्क शामिल हैं.

पढ़ेंः हर घर तिरंगा : स्वतंत्रता दिवस पर घर-घर पहुंचेगी 'योगी की पाती'

इनमें मुख्य रूप से अस्सी घाट, नमो घाट, शहीद उद्यान, कंपनी गार्डन और शॉपिंग मॉल को शामिल किया जा रहा है. यहां पर विशेष स्टॉल लगाए जाएंगे और यहां से झंडों की बिक्री की जाएगी. नगर आयुक्त का कहना है कि स्वयंसेवी संस्थाओं की मदद से इंस्टॉल को संचालित किया जाएगा और नगर निगम और स्मार्ट सिटीज में अपना पूरा सहयोग देगा. इसका सबसे अच्छा लाभ यह मिलेगा कि एक तरफ जहां हर घर तक तिरंगा पहुंचाने के अभियान में लोग खुद के आगे आएंगे. वहीं, आसपास के जिलों के अलावा दूसरे जिले से आने वाले लोग भी इस अभियान में जुड़ कर अपने घरों तक तिरंगा लेकर जाएंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.