वाराणसी: वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से देश भर में लॉकडाउन किया गया, लॉकडाउन के बाद अब धीरे-धीरे जिंदगी पटरी पर लौट रही है. ऐसे में दुकानदार अपने ग्राहक को लुभाने के लिए तरह-तरह के ऑफर दे रहे हैं. इन सबके बीच वाराणसी में एक मोबाइल शॉप पर एक अनोखा प्रयास भी देखने को मिला. एक मोबाइल शॉप पर हर मोबाइल की खरीद पर कस्टमर को हैंड सैनिटाइजर और मास्क फ्री दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- गोण्डा: अनामिका शुक्ला प्रकरण में पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज
वाराणसी के एक मोबाइल शॉप पर हर स्मार्टफोन की खरीद पर हैंड सैनिटाइजर और एक फेस मास्क फ्री दिया जा रहा है. दुकानदार का कहना है कि यह जरूरी है कि आज के दौर में हमारे कस्टमर भी सुरक्षित रहें और हमारे दुकान पर काम करने वाले कर्मचारियों के साथ हम भी सुरक्षित रहें. यही वजह है कि हर कस्टमर को हम अपनी तरफ से सैनिटाइजर और मास्क फ्री दे रहे हैं. इस ऑफर को पाकर कस्टमर भी बेहद खुश हैं. उनका कहना है कि इस तरह की पहल और भी दुकानों पर की जानी चाहिए ताकि कस्टमर चीजों को खरीदने के साथ खुद को सुरक्षित रखने का भी काम कर सकें.