ETV Bharat / state

ज्ञानवापी विवाद: 80 फीसदी चांस है हम आज दाखिल कर देंगे कमीशन रिपोर्ट- मुख्य वकील कमिश्नर

ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी विवाद में शिवलिंग मिलने के बाद नया मोड़ आ गया है. इस प्रकरण में मुख्य वकील कमिश्नर अजय मिश्रा आज मंगलवार को रिपोर्ट फाइल करने का पूरा प्रयास करेंगे. न्यायालय के आदेश के मुताबिक कमीशन की कार्यवाही और वीडियोग्राफी पूरी करने के बाद पूरे विवाद की रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल करनी है.

ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामला
ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामला
author img

By

Published : May 17, 2022, 1:18 PM IST

वाराणसी: ज्ञानवापी प्रकरण में शिवलिंग मिलने के बाद विवाद तूल पकड़ता जा रहा है. इसमें कोर्ट की तरफ से आज मंगलवार को पूरी रिपोर्ट दाखिल करने के लिए तिथि नियत की गई थी. उसमें मुख्य वकील कमीश्नर अजय मिश्रा की बातों में भी मतभेद होता दिखाई दे रहा है. मंगलवार की सुबह ईटीवी भारत की टीम ने अजय प्रताप सिंह से बातचीत की. उन्होंने स्पष्ट कर दिया था कि रिपोर्ट फाइनल नहीं हुई है और उसके लिए वह कोर्ट में 2 से 3 दिन का वक्त मांगेंगे.

मुख्य वकील कमिश्नर अजय मिश्रा ने ईटीवी भारत की टीम से बातचीत की. उनका कहना था कि हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि मंगलवार को रिपोर्ट फाइल कर दी जाए और इसके 80 प्रतिशित चांस है. अजय मिश्रा शाम तक इसके लिए प्रयास करेंगे. न्यायालय के आदेश के मुताबिक कमीशन की कार्यवाही और वीडियोग्राफी पूरी करने के बाद आज मंगलवार को पूरे मामले की रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल करनी है. इसे लेकर वकीलों में बातचीत का दौर जारी है. मुख्य वकील कमीश्नर अजय मिश्रा ने अन्य वकील कमिश्नर के साथ बैठकर इस मुद्दे पर बातचीत करेंगे.

मुख्य वकील कमिश्नर अजय मिश्रा ने दी जानकारी


यह भी पढ़ें: संत कार्ष्णि नागेंद्र महाराज ने कहा- ज्ञानवापी के बाद अब मथुरा की शाही मस्जिद ईदगाह में भी हो सर्वे

इस विवाद में वकील कमिश्नर की तरफ से कागजी कार्यवाही पूरी की जा रही है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले लगभग 1 से 2 घंटे के अंदर वह कोर्ट परिसर में पहुंचेंगे और उसके बाद यह डिसाइड होगा कि तीनों वकील कमिश्नर मिलकर क्या फैसला लेते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसी: ज्ञानवापी प्रकरण में शिवलिंग मिलने के बाद विवाद तूल पकड़ता जा रहा है. इसमें कोर्ट की तरफ से आज मंगलवार को पूरी रिपोर्ट दाखिल करने के लिए तिथि नियत की गई थी. उसमें मुख्य वकील कमीश्नर अजय मिश्रा की बातों में भी मतभेद होता दिखाई दे रहा है. मंगलवार की सुबह ईटीवी भारत की टीम ने अजय प्रताप सिंह से बातचीत की. उन्होंने स्पष्ट कर दिया था कि रिपोर्ट फाइनल नहीं हुई है और उसके लिए वह कोर्ट में 2 से 3 दिन का वक्त मांगेंगे.

मुख्य वकील कमिश्नर अजय मिश्रा ने ईटीवी भारत की टीम से बातचीत की. उनका कहना था कि हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि मंगलवार को रिपोर्ट फाइल कर दी जाए और इसके 80 प्रतिशित चांस है. अजय मिश्रा शाम तक इसके लिए प्रयास करेंगे. न्यायालय के आदेश के मुताबिक कमीशन की कार्यवाही और वीडियोग्राफी पूरी करने के बाद आज मंगलवार को पूरे मामले की रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल करनी है. इसे लेकर वकीलों में बातचीत का दौर जारी है. मुख्य वकील कमीश्नर अजय मिश्रा ने अन्य वकील कमिश्नर के साथ बैठकर इस मुद्दे पर बातचीत करेंगे.

मुख्य वकील कमिश्नर अजय मिश्रा ने दी जानकारी


यह भी पढ़ें: संत कार्ष्णि नागेंद्र महाराज ने कहा- ज्ञानवापी के बाद अब मथुरा की शाही मस्जिद ईदगाह में भी हो सर्वे

इस विवाद में वकील कमिश्नर की तरफ से कागजी कार्यवाही पूरी की जा रही है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले लगभग 1 से 2 घंटे के अंदर वह कोर्ट परिसर में पहुंचेंगे और उसके बाद यह डिसाइड होगा कि तीनों वकील कमिश्नर मिलकर क्या फैसला लेते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.