वाराणसी: देश भर में मंगलवार को 'गुरु पूर्णिमा' मनाया जा रहा है. भारतीय संस्कृति में गुरु का स्थान सबसे ऊपर है इसलिए कहा गया है 'गुरु गोविंद दोऊ खड़े काके लागू पाय बलिहारी गुरु आपने गोविंद दियो बताए'.
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर बड़ी तादाद में लोग काशी के बाबा कीनाराम आश्रम पहुंचे. देश के कोने-कोने से लाखों महिला श्रद्धालु बाबा कीनाराम के आश्रम पहुंचकर अघोर पीठ किनाराम बाबा के दर्शन करने के लिए रात से ही बैठी थी.
- आषाढ़ मास की पूर्णिमा के दिन गुरु पूर्णिमा मनाई जाती है.
- गुरु पूर्णिमा के दिन गुरु की पूजा का विशेष विधान है.
- इस विधान को पूरा करने के लिए लोग काशी के बाबा कीनाराम आश्रम पहुंचे.
- गौरतलब है कि बाबा कीनाराम को महादेव का ही एक अवतार माना जाता है.
काशी की मान्यता है कि कीनाराम स्थल क्रीम कुंड में स्नान करने से सभी प्रकार के रोग दूर हो जाते हैं. वहीं गुरु को अपनी तकलीफ लोग यहां विशालकाय खोपड़ी के कान में कहकर उससे निजात पाने की कामना करते हैं. श्रद्धालुओं के जयकारे से पूरा आश्रम प्रांगण भक्तिमय माहौल में रमा नजर आया.