वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में अध्ययन कर रहे छात्रों के लिए जरूरी खबर है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्नातक द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया है. कुलसचिव ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं. वहीं, स्नातक पाठ्यक्रम में एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से एडमिशन लेने वाले अभ्यर्थियों को प्राप्तांक अपलोड करने के लिए गुरुवार तक आखिरी मौका दिया है.
कुलसचिव सुनीता पांडेय ने बताया है कि नई शिक्षा नीति के तहत सभी परीक्षाएं आयोजित कराई जाएंगी. बीबीए, बीए, बीकॉम और बीएससी के द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू कर दी जाएंगी. उन्होंने बताया कि इसके लिए टाइम टेबल जारी कर दिया गया है और इसे विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. छात्र वहां से टाइम टेबल डाउनलोड कर सकते हैं. स्नातक द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा 10 अगस्त से होगी. 11 सितंबर को आखिरी परीक्षा आयोजित की जाएगी.
वेबसाइट पर अपलोड है टाइम टेबल: विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया कि 10 अगस्त को बीबीए का आर्गनाइजेशनल बिहैवियर, बीकाम का बिजनेस मैनेजमेंट और बीएससी का बाटनी का पेपर होगा. 11 अगस्त को बीए हिंदी की परीक्षा होगी. अंतिम दिन 11 सितंबर को बीए, बीएससी, बीकाम और बीबीए के को-करिकुलर के तहत फर्स्ट एंड हेल्थ की परीक्षा होगी. हर परीक्षा के दौरान एक से दो दिनों का अंतराल रखा जाएगा. परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं. दूसरी पाली में होने वाली परीक्षाओं का टाइम टेबल भी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है.
अपियरिंग अभ्यर्थियों के लिए अंतिम मौका: कुलसचिव ने बताया कि प्रवेश पत्र वाले छात्रों को ही परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी. काशी विद्यापीठ में स्नातक पाठ्यक्रम में एडमिशन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने अपीयरिंग अभ्यर्थियों के लिए प्राप्तांक अपलोड करने के लिए गुरुवार तक आखिरी मौका दिया है. जिन छात्रों ने अपने आवेदन पत्र में लास्ट क्वालिफाइंग मार्क्स में अपियरिंग भरा है. वे अपना प्राप्तांक व पूर्णांक वेबसाइट पर लॉगिन करके अपडेट कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: बनारस में PM Modi का सपना जल्द होने वाल है पूरा, जानिए क्या है प्रधानमंत्री का सपना
यह भी पढ़ें: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में होगी रिमोट सेंसिंग पढ़ाई
यह भी पढ़ें: G20 Summit: विदेश मंत्री एस जयशंकर बोले, काशी से नई यादें लेकर जाएंगे मेहमान