वाराणसी: समय के साथ बढ़ती महंगाई धीरे-धीरे लोगों के बजट को बिगाड़ रही है. ऐसे में अगर धर्म-कर्म पर भी महंगाई की मार पड़ जाए तो ये चिंता और अधिक बढ़ जाती है. ऐसी ही चिंता इन दिनों काशी आने वाले भक्तों को भी सताने वाली है क्योंकि सावन लगने के साथ ही श्री काशी विश्वनाथ मंदिर की तरफ से बाबा विश्वनाथ की आरती के टिकट दर में वृद्धि कर दी गई है.
भीड़ नियंत्रण के लिए प्रशासन ने निकाला अनोखा तरीका-
विश्वनाथ मंदिर में सावन के दौरान लाखों लोगों की भीड़ आती है. सबसे जबरदस्त भीड़ सावन के सोमवार पर होती है. इस बार भी हर सोमवार पर 2 से 3 लाख लोगों के दर्शन करने का अनुमान लगाया जा रहा है. जिसे प्रशासन 5 लाख करने की तैयारी में जुटा है. इन सब के बीच भीड़ नियंत्रण के लिए प्रशासन ने एक अलग ही तरीका निकाल लिया है. भीड़ से निपटने के लिए प्रशासन ने आम दिनों में मंगला आरती का टिकट 350 रुपये से बढ़ाकर 600 रुपये और सावन के सोमवार में यह रेट 600 से बढ़ाकर 1200 रुपये कर दिया है.
क्या कहते हैं प्रशासनिक अधिकारी-
मंगला आरती के दौरान बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए टिकट लेने वालों की भीड़ बहुत ज्यादा होती है, इसलिए उसकी टिकट दर में वृद्धि कर दी गई है. मंगला आरती के टिकट की अगर बात की जाए तो आम दिनों में मंगला आरती का टिकट 350 रुपये प्रति व्यक्ति होता है, लेकिन इसे सावन के आम दिनों में 600 रुपये प्रति व्यक्ति कर दिया गया है. जबकि सावन के सोमवार में इस रेट में और जबरदस्त वृद्धि करते हुए 600 रुपये से बढ़ाकर इसका रेट 1200 रुपये प्रति व्यक्ति किया गया है.
आम जनों से ज्यादा भीड़ सावन के दौरान पहुंचती है और सोमवार को तो और ज्यादा भीड़ रहती है. भीड़ नियंत्रण करने के लिए टिकट के रेट में वृद्धि करना जरूरी था. इससे भीड़ तो काबू में रहेगी साथ ही साथ ट्रस्ट और मंदिर प्रशासन की आय में वृद्धि भी होगी, जिसका इस्तेमाल श्रद्धालुओं को सुविधाएं देने में किया जाएगा.
-विशाल सिंह, मुख्य कार्यपालक अधिकारी, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर