ETV Bharat / state

शादी का सीजन है और फैशन भी! हम आपको बता रहे- कहां मिलेंगी सस्ती, सुंदर और असली बनारसी साड़ियां - बनारसी साड़ी कीमत

बनारसी साड़ियों (Banarasi Saree Market) की डिमांड हमेशा से रहती है. पूरी दुनिया से लोग इसकी खरीदारी के लिए वाराणसी पहुंचते हैं, लेकिन जानकारी के अभाव में कई बार उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

प्ि
पिे्प
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 7, 2023, 5:59 PM IST

Updated : Dec 8, 2023, 1:17 PM IST

बनारसी साड़ियां हमेशा से ही लोगों की पहली पसंद रहीं हैं.

वाराणसी : शादियों का सीजन हो और बनारसी साड़ियों का जिक्र न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता है. इन साड़ियों को पहनकर हर महिला खूबसूरत दिखना चाहती है. खास मौके पर ये साड़ियां अलग तरह का फील देती हैं. देश के अलावा विदेश में भी बनारसी साड़ियों की काफी डिमांड रहती है. पूरी दुनिया से लोग इससी खरीदारी के लिए पहुंचते हैं. कई बार लोगों को असली और नकली साड़ी की पहचान नहीं हो पाती है, इससे वे ठग लिए जाते हैं. ऐसे में ये जानना बेहद जरूरी है कि कौन से बाजार में ब्रांडेड बनारसी साड़ियां अच्छी और सस्ती कीमतों पर मिल सकती है. इसके अलावा असली और नकली की पहचान कैसे हो सकती है, इसकी भी जानकारी होना आवश्यक है.

असली और नकली की पहचान होना जरूरी है.
असली और नकली की पहचान होना जरूरी है.

शादी-विवाह के लिए खास मानी जाती हैं बनारसी साड़ियां : बनारस की साड़ी का उद्योग विश्वभर में विख्यात है. यहां पर बनने वाले बनारसी वस्त्रों की मांग दुनियाभर के कई देशों में होती है. इतना ही नहीं शादी-विवाह में गिफ्ट देने के लिए भी बनारसी साड़ियां बेस्ट मानी जाती हैं. ऐसे में लोग न सिर्फ अपने पहनने के लिए शादी-विवाह के आयोजनों में बनारसी साड़ियां खरीदते हैं बल्कि दुल्हन के लिए भी शादी के जोड़ों में इसे शामिल किया जाता है. ऐसे में बनारस आने वाले लोगों को बनारसी साड़ियों की पहचान भी होना बेहद जरूरी हो जाता है. कौन सी बनारसी साड़ी असली है और कौन सी नकली है, जो बनारस के नाम पर बेची जा रही है. ग्राहकों को इसका पता होना जरूरी है कि बनारसी साड़ियां कहां से खरीदें और किस दाम में साड़ियां मिलेंगी.

शादियों के सीजन में बनारसी साड़ियों की डिमांड काफी बढ़ जाती है.
शादियों के सीजन में बनारसी साड़ियों की डिमांड काफी बढ़ जाती है.

भगवान राम भी पहनते थे बनारस के बुने वस्त्र : वाराणसी वस्त्र उद्योग एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राजन बहल बताते हैं कि 'बनारसी साड़ियों का कोई इतिहास तो नहीं मिलता, लेकिन कहा जाता है कि भगवा रामचंद्र जी भी बनारस के बुने हुए रेशमी वस्त्र पहनते थे. भगवान कृष्ण जो पीतांबर पहनते थे, वह भी बनारस का बुना हुआ रेशमी वस्त्र होता था. कबीरदास भी जुलाहा थे. वे बुनकारी करते थे. वह बनारस के ही थे. ऐसे में यह नहीं बताया जा सकता है कि बनारसी साड़ियां कब से बनती आ रहीं हैं. कहा जा सकता है कि अनादि काल से बनारसी वस्त्र बनते आ रहे हैं. बनारसी साड़ियां देशभर में जाती हैं. विश्व में भी ये साड़ियां कई जगहों पर प्रचलित हैं. कनाडा, USA के साथ ही मुस्लिम आबादी वाले देशों में बनारस के कपड़े अधिक जाते हैं'.

विदेश में भी बनारसी साड़ियां भेजी जाती हैं.
विदेश में भी बनारसी साड़ियां भेजी जाती हैं.

15-20 लाख लोगों को मिल रहा रोजगार : उपाध्यक्ष बताते हैं कि, बनारसी वस्त्रों का लगभग 7000 करोड़ रुपये का सालाना टर्नओवर है. बनारस और बनारस के आसपास के शहर आजमगढ़, भदोही आदि को मिलाकर यहां से करीब 15 से 20 लाख लोग इससे अप्रत्यक्ष और प्रत्यक्ष रूप से रोजगार प्राप्त करते हैं. अप्रत्यक्ष की बात करें तो इसमें रंगाई, कढ़ाई, तानी बुनने और तनने का काम है. ये सब जोड़कर देखा जाए तो इससे बहुत बड़ी मात्रा में लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलता है'. वहीं साड़ियों की कीमत की बात पर उन्होंने कहा, बनारस की बनी हुई साड़ी 500 से लेकर 3 लाख रुपये तक की होती हैं'. ऐसे में बनारसी साड़ी से जुड़े लोगों का काबोबार अच्छा चल रहा है.

कई बाजार बनारसी साड़ियों की बिक्री के लिए चर्चित हैं.
कई बाजार बनारसी साड़ियों की बिक्री के लिए चर्चित हैं.

यहां से खरीद सकते हैं असली बनारसी साड़ी : राजन बहल बताते हैं कि 'बनारस की जरी आदि की कारीगरी वाली साड़ियां 3-3 लाख रुपये तक की बिकती हैं. ओरिजिनल बनारसी साड़ियां कई दुकानों पर मिल जाएंगी. होलसेल का बनारसी कारोबार होता है. रिटेल वाले सूरत के माल को भी बनारसी साड़ी कहकर बेंच दे रहे हैं'. वे बताते हैं कि 'असली-नकली की पहचान उसको जलाने से भी हो सकती है. अगर ग्राहक साड़ियां खरीदना चाहता है तो उसे बनारस से होलसेल मार्केट में साड़ियां खरीदनी होंगी. होलसेल वाले इस मामले में झूठ नहीं बोलते हैं. ग्राहकों को इतना विश्वास करना होगा'. बता दें कि बनारस में मणिकर्णिका, दशाश्वमेध, अस्सी घाट के आस-पास भी साड़ियों की दुकानें हैं, लेकिन असली-नकली में पहचान मुश्किल होगी.

कई बाजारों में अच्छी और सस्ती साड़ियां आसानी से मिल जाती हैं.
कई बाजारों में अच्छी और सस्ती साड़ियां आसानी से मिल जाती हैं.

इन इलाकों में मिलेंगी सस्ती और अच्छी साड़ियां : राजन बहल बताते हैं कि बनारस की सस्ती और अच्छी किस्म की साड़ियां चौक मंडी में ही मिलती हैं. जो व्यापारी अच्छा माल रखते थे, जिनके पास 5-10 करोड़ की पूंजी थी वे बाहर चले गए हैं. वहां पर सस्ती और अच्छी साड़ियां मिल जाएंगी. इसके साथ ही मैदागिन, चौक, दालमंडी, मंदनपुरा जैसे इलाकों में आपको बनारसी साड़ियां अच्छी और सस्ती मिल जाएंगी'. इन सबमें सबसे बेस्ट ऑप्शन चौक मंडी का है. यह सस्ती और बेस्ट साड़ी के लिए जाना जाता है.

ऐसे करें असली नकली की पहचान : साड़ियों के व्यापारी बताते हैं कि, असली व नकली साड़ियों की पहचान हम लोग ही कर पाते हैं. ग्राहकों के लिए पहचान करना आसान नहीं होता है. मगर होलसेल की दुकानों पर इन साड़ियों को खरीदने से आपको ओरिजिनल साड़ियां मिल जाएंगी'. इसके साथ ही अगर ग्राहक खुद से पहचान करना चाहता है तो वो साड़ी से एक रेशम निकालकर उससे असली नकली की पहचान हो सकती है, इसके लिए ग्राहक को एक धागा निकालकर उसे जलाना होगा यदि वो रेशम जलकर राख हो जाता है, तो वो असली रेशम की साड़ी है, और यदि वो नहीं जलता है और जलने पर नायलान की तरह मुड़ जाता है, इसका मतलब है कि वो नकली साड़ी है.

एक नजर में देखें कहां मिलेंगी बनारसी साड़ियां : मैदागिन, दालमंडी, चौक, मंदनपुरा, ठठेरीबाजार, चौक की होलसेल की साड़ी की दुकानें आदि बाजारों में लोगों को असली और बेहतरीन साड़ियां मिल सकती हैं.

सूरत की साड़ियों को बनारसी कहकर बेचा जाता है : बनारस के होलसेल मार्केट में बनारसी साड़ियां असली व सस्ती भी मिल जाती हैं. फुटकर की दुकानों पर मिलने वाली साड़ियां सूरत की होती हैं, जिन्हें अकसर बनारसी बताया जाता है. व्यापारी कहते हैं होलसेल वाले इस मामले में झूठ नहीं बोलते हैं. ग्राहकों को उन पर विश्वास करना होगा.

यह भी पढ़ें : महंगी बनारसी सिल्क की साड़ी अब हो जाएगी सस्ती, व्यापारियों और बुनकरों को भी होगा फायदा

बनारसी साड़ियां हमेशा से ही लोगों की पहली पसंद रहीं हैं.

वाराणसी : शादियों का सीजन हो और बनारसी साड़ियों का जिक्र न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता है. इन साड़ियों को पहनकर हर महिला खूबसूरत दिखना चाहती है. खास मौके पर ये साड़ियां अलग तरह का फील देती हैं. देश के अलावा विदेश में भी बनारसी साड़ियों की काफी डिमांड रहती है. पूरी दुनिया से लोग इससी खरीदारी के लिए पहुंचते हैं. कई बार लोगों को असली और नकली साड़ी की पहचान नहीं हो पाती है, इससे वे ठग लिए जाते हैं. ऐसे में ये जानना बेहद जरूरी है कि कौन से बाजार में ब्रांडेड बनारसी साड़ियां अच्छी और सस्ती कीमतों पर मिल सकती है. इसके अलावा असली और नकली की पहचान कैसे हो सकती है, इसकी भी जानकारी होना आवश्यक है.

असली और नकली की पहचान होना जरूरी है.
असली और नकली की पहचान होना जरूरी है.

शादी-विवाह के लिए खास मानी जाती हैं बनारसी साड़ियां : बनारस की साड़ी का उद्योग विश्वभर में विख्यात है. यहां पर बनने वाले बनारसी वस्त्रों की मांग दुनियाभर के कई देशों में होती है. इतना ही नहीं शादी-विवाह में गिफ्ट देने के लिए भी बनारसी साड़ियां बेस्ट मानी जाती हैं. ऐसे में लोग न सिर्फ अपने पहनने के लिए शादी-विवाह के आयोजनों में बनारसी साड़ियां खरीदते हैं बल्कि दुल्हन के लिए भी शादी के जोड़ों में इसे शामिल किया जाता है. ऐसे में बनारस आने वाले लोगों को बनारसी साड़ियों की पहचान भी होना बेहद जरूरी हो जाता है. कौन सी बनारसी साड़ी असली है और कौन सी नकली है, जो बनारस के नाम पर बेची जा रही है. ग्राहकों को इसका पता होना जरूरी है कि बनारसी साड़ियां कहां से खरीदें और किस दाम में साड़ियां मिलेंगी.

शादियों के सीजन में बनारसी साड़ियों की डिमांड काफी बढ़ जाती है.
शादियों के सीजन में बनारसी साड़ियों की डिमांड काफी बढ़ जाती है.

भगवान राम भी पहनते थे बनारस के बुने वस्त्र : वाराणसी वस्त्र उद्योग एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राजन बहल बताते हैं कि 'बनारसी साड़ियों का कोई इतिहास तो नहीं मिलता, लेकिन कहा जाता है कि भगवा रामचंद्र जी भी बनारस के बुने हुए रेशमी वस्त्र पहनते थे. भगवान कृष्ण जो पीतांबर पहनते थे, वह भी बनारस का बुना हुआ रेशमी वस्त्र होता था. कबीरदास भी जुलाहा थे. वे बुनकारी करते थे. वह बनारस के ही थे. ऐसे में यह नहीं बताया जा सकता है कि बनारसी साड़ियां कब से बनती आ रहीं हैं. कहा जा सकता है कि अनादि काल से बनारसी वस्त्र बनते आ रहे हैं. बनारसी साड़ियां देशभर में जाती हैं. विश्व में भी ये साड़ियां कई जगहों पर प्रचलित हैं. कनाडा, USA के साथ ही मुस्लिम आबादी वाले देशों में बनारस के कपड़े अधिक जाते हैं'.

विदेश में भी बनारसी साड़ियां भेजी जाती हैं.
विदेश में भी बनारसी साड़ियां भेजी जाती हैं.

15-20 लाख लोगों को मिल रहा रोजगार : उपाध्यक्ष बताते हैं कि, बनारसी वस्त्रों का लगभग 7000 करोड़ रुपये का सालाना टर्नओवर है. बनारस और बनारस के आसपास के शहर आजमगढ़, भदोही आदि को मिलाकर यहां से करीब 15 से 20 लाख लोग इससे अप्रत्यक्ष और प्रत्यक्ष रूप से रोजगार प्राप्त करते हैं. अप्रत्यक्ष की बात करें तो इसमें रंगाई, कढ़ाई, तानी बुनने और तनने का काम है. ये सब जोड़कर देखा जाए तो इससे बहुत बड़ी मात्रा में लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलता है'. वहीं साड़ियों की कीमत की बात पर उन्होंने कहा, बनारस की बनी हुई साड़ी 500 से लेकर 3 लाख रुपये तक की होती हैं'. ऐसे में बनारसी साड़ी से जुड़े लोगों का काबोबार अच्छा चल रहा है.

कई बाजार बनारसी साड़ियों की बिक्री के लिए चर्चित हैं.
कई बाजार बनारसी साड़ियों की बिक्री के लिए चर्चित हैं.

यहां से खरीद सकते हैं असली बनारसी साड़ी : राजन बहल बताते हैं कि 'बनारस की जरी आदि की कारीगरी वाली साड़ियां 3-3 लाख रुपये तक की बिकती हैं. ओरिजिनल बनारसी साड़ियां कई दुकानों पर मिल जाएंगी. होलसेल का बनारसी कारोबार होता है. रिटेल वाले सूरत के माल को भी बनारसी साड़ी कहकर बेंच दे रहे हैं'. वे बताते हैं कि 'असली-नकली की पहचान उसको जलाने से भी हो सकती है. अगर ग्राहक साड़ियां खरीदना चाहता है तो उसे बनारस से होलसेल मार्केट में साड़ियां खरीदनी होंगी. होलसेल वाले इस मामले में झूठ नहीं बोलते हैं. ग्राहकों को इतना विश्वास करना होगा'. बता दें कि बनारस में मणिकर्णिका, दशाश्वमेध, अस्सी घाट के आस-पास भी साड़ियों की दुकानें हैं, लेकिन असली-नकली में पहचान मुश्किल होगी.

कई बाजारों में अच्छी और सस्ती साड़ियां आसानी से मिल जाती हैं.
कई बाजारों में अच्छी और सस्ती साड़ियां आसानी से मिल जाती हैं.

इन इलाकों में मिलेंगी सस्ती और अच्छी साड़ियां : राजन बहल बताते हैं कि बनारस की सस्ती और अच्छी किस्म की साड़ियां चौक मंडी में ही मिलती हैं. जो व्यापारी अच्छा माल रखते थे, जिनके पास 5-10 करोड़ की पूंजी थी वे बाहर चले गए हैं. वहां पर सस्ती और अच्छी साड़ियां मिल जाएंगी. इसके साथ ही मैदागिन, चौक, दालमंडी, मंदनपुरा जैसे इलाकों में आपको बनारसी साड़ियां अच्छी और सस्ती मिल जाएंगी'. इन सबमें सबसे बेस्ट ऑप्शन चौक मंडी का है. यह सस्ती और बेस्ट साड़ी के लिए जाना जाता है.

ऐसे करें असली नकली की पहचान : साड़ियों के व्यापारी बताते हैं कि, असली व नकली साड़ियों की पहचान हम लोग ही कर पाते हैं. ग्राहकों के लिए पहचान करना आसान नहीं होता है. मगर होलसेल की दुकानों पर इन साड़ियों को खरीदने से आपको ओरिजिनल साड़ियां मिल जाएंगी'. इसके साथ ही अगर ग्राहक खुद से पहचान करना चाहता है तो वो साड़ी से एक रेशम निकालकर उससे असली नकली की पहचान हो सकती है, इसके लिए ग्राहक को एक धागा निकालकर उसे जलाना होगा यदि वो रेशम जलकर राख हो जाता है, तो वो असली रेशम की साड़ी है, और यदि वो नहीं जलता है और जलने पर नायलान की तरह मुड़ जाता है, इसका मतलब है कि वो नकली साड़ी है.

एक नजर में देखें कहां मिलेंगी बनारसी साड़ियां : मैदागिन, दालमंडी, चौक, मंदनपुरा, ठठेरीबाजार, चौक की होलसेल की साड़ी की दुकानें आदि बाजारों में लोगों को असली और बेहतरीन साड़ियां मिल सकती हैं.

सूरत की साड़ियों को बनारसी कहकर बेचा जाता है : बनारस के होलसेल मार्केट में बनारसी साड़ियां असली व सस्ती भी मिल जाती हैं. फुटकर की दुकानों पर मिलने वाली साड़ियां सूरत की होती हैं, जिन्हें अकसर बनारसी बताया जाता है. व्यापारी कहते हैं होलसेल वाले इस मामले में झूठ नहीं बोलते हैं. ग्राहकों को उन पर विश्वास करना होगा.

यह भी पढ़ें : महंगी बनारसी सिल्क की साड़ी अब हो जाएगी सस्ती, व्यापारियों और बुनकरों को भी होगा फायदा

Last Updated : Dec 8, 2023, 1:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.