वाराणसी: कैंट रेलवे स्टेशन (Varanasi Cantt railway station) पर गुरुवार को कुछ छात्राएं अचानक से आधे घंटे से ज्यादा समय तक लिफ्ट (Girl students trapped in lift) में फंसी रहीं. मामले की सूचना मिलते ही जीआरपी मौके पर पहुंची और छात्राओं को सकुशल बाहर निकाला.
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर गांधीधाम एक्सप्रेस से वाराणसी पहुंची कुछ छात्राएं अचानक लिफ्ट में फंस गई थी. घटना की सूचना जीआरपी प्रभारी और स्टेशन निदेशक को दी गई. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने संबंधित विभाग के कर्मचारियों को बुलवा कर रेस्क्यू कराया और लिफ्ट में फंसी छात्राओं को बाहर निकलवाया.
इस बारे में रेलवे स्टेशन पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि मामला सुबह का है, जब मुगलसराय से गांधीधाम एक्सप्रेस में सवार होकर के कुछ छात्राएं वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन पर पहुंची. दूसरी ओर जाने के लिए उन्होंने लिफ्ट का प्रयोग किया. इस दौरान लिफ्ट बंद होने की वजह से वे अंदर फंस गई. इसकी जानकारी उन्होंने रेलवे कंट्रोल रूम को दी. कंट्रोल रूम ने इसकी जानकारी अधिकारियों को उपलब्ध कराई. उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंच कर संबंधित विभाग के कर्मचारियों को बुलवाया गया, इसके बाद छात्राओं को बाहर निकाला गया. सभी छात्राएं सुरक्षित है.
यह भी पढ़ें: 31 विदेशी मेहमानों को लेकर काशी पहुंची महाराजा एक्सप्रेस, ढोल-नगाड़ों से स्वागत