वाराणसी: फूलपुर थाना क्षेत्र के पिंडरा बाजार में मंगलवार रात साढ़े आठ बजे के आसपास बिजली के शार्ट सर्किट के कारण एक फर्नीचर की दुकान में आग लग गई. आग इतनी भयावाह थी कि देखते- देखते ही पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया. आसपास के लोगों ने दुकान मालिक को आग लगने की सूचना दी, लेकिन तक आग पूरे दुकान को चपेट में ले चुकी थी. घटना के एक घंटे बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था.
जानें पूरा मामला
फूलपुर थाना क्षेत्र स्थित पिंडरा बाजार निवासी जुनैद उर्फ जुम्मन खान की बस स्टैंड के पास फर्नीचर की बड़ी दुकान है. जिसमें लकड़ी और प्लास्टिक की कुर्सी, गद्दे, आलमारी के अलावा अन्य सामान बेचने का कार्य करते हैं. मंगलवार रात्रि साढ़े आठ बजे अचानक शार्ट सर्किट के चलते दुकान में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और चार बड़े शटर, छत की पटिया तेज आवाज के साथ फटने लगी. जिसकी सूचना मकान और दुकान मालिक के साथ पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी गई. एक घण्टे बाद फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था. जानकारी के मुताबिक आग लगने के कारण लगभग 10 लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है.