वाराणसी: जनपद के कपसेठी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति से ठगी का मामला सामने आया है. जालसाजों ने व्यक्ति से उसका एटीएम कार्ड का नंबर पूछकर खाते से 35 हजार रुपये उड़ा लिए. पीड़ित ने अपने साथ हुई ठगी की सूचना तत्काल बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा के प्रबंधक सिरिहिरा को दी है.
दोपहर में आया था फोन
सेवापुरी कपसेठी थाना क्षेत्र के घोसीला डीगहर गांव में सुनील कुमार यादव पुत्र देवराज यादव रहते हैं. उनके मोबाइल पर बुधवार को दोपहर फोन आया कि आपका एटीएम कार्ड ब्लॉक हो गया है. इसको चालू करने के लिए एटीएम कार्ड नंबर और गुप्त कोड की जानकारी देनी होगी. जालसाजों के झासे में आकर सुनील कुमार ने अपने एटीएम कार्ड का नंबर और पिन नंबर बता दिया. इसके कुछ ही मिनटों बाद उनके खाते से 35 हजार रुपये कट गए. पीड़ित के मोबाइल पर खाते से रुपये निकलने का मैसेज आया तो उनके होश उड़ गए. सुनील कुमार ने फौरन मामले की सूचना बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा के प्रबंधक सिरिहिरा को दी. पीड़ित की शिकायत मिलते ही शाखा प्रबंधक सिरिहिरा ने मामले की जांच शुरू कर दी है.