वाराणसी: जिले में मिनी पीएमओ के बाद अब भारतीय वायुसेना के नाम पर OLX द्वारा ठगी करने का मामला सामने आया है. आगरा के एक युवक ने खुद को वायुसेना का अधिकारी बताकर कार बेचने के नाम पर निजी बैंक के मैनेजर से 51 हजार रुपये की ठगी की. पीड़ित ने मामले की शिकायत सिगरा थाने में की है.
पीड़ित बैंक मैनेजर रविकांत मिश्रा ने बताया 10 दिसंबर को OLX पोर्टल पर उन्होंने स्विफ्ट डिजायर कार देखी थी. विज्ञापन के मुताबिक यह कार आगरा के शिवेंद्र प्रताप सिंह की थी. विज्ञापन देने वाले व्यक्ति ने कार की कीमत तीन लाख 50 हजार रुपये लगाई थी. विज्ञापन देखने के बाद मैंने उस व्यक्ति से आगरा आकर कार देखने की बात कही थी. इस बीच 18 दिसंबर को देवेंद्र ने इंडियन आर्मी के पार्सल से कार को वाराणसी भेजने की बात कही. उन्होंने बताया कि इसके बदले उसने मुझसे 6250 रुपए का ऑनलाइन ट्रांजैक्शन अनमोल सिंह नाम के युवक के पेटीएम अकाउंट में कराया.
उसके बाद अलग-अलग कुल तीन ट्रांजैक्शन कराएं, जिसमें 51 हजार से ज्यादा पैसे उसके अकाउंट में ट्रांसफर किया. पीड़ित ने बताया कि उसके बाद भी वह जीएसटी के नाम पर करीब 54 हजार रुपये की डिमांड कर रहा था. जब मुझे शक हुआ, तो मैने पहले कार वाराणसी भेजने की बात कही. इसके बाद वह मेरी बातों को टालमटोल करने लगा, तब शक और गहरा गया. जब मैंने जानकारी की, तो पूरा मामला फर्जी निकला. पीड़ित बैंक मैनेजर ने बताया कि मामले की शिकायत वाराणसी एडीजी जोन साइबर क्राइम सहित सिगरा थाने में लिखित रूप से की गई है.