वाराणसी: शाइन सिटी फर्जीवाड़ा प्रकरण में करोड़ों के घोटाले का एक और आरोपी मीरा श्रीवास्तव झारखंड के धनबाद से गिरफ्तार किया गया है. मीरा श्रीवास्तव कंपनी के डायरेक्टर अमिताभ श्रीवास्तव की पत्नी हैं जो कि वाराणसी के एक नामी स्कूल में टीचर रही हैं. वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस द्वारा प्रदेश के बाहर की ये चौथी गिरफ्तारी है. इसके पहले बिहार, बंगाल, राजस्थान और अब झारखंड से शाइन सिटी करोड़ों के घोटाले प्रकरण में वांछित को गिरफ्तार किया गया है. वाराणसी कमिश्नरेट का अंतरराज्यीय अभियान लगातार जारी है.
बता दें कि आरोपी को थाना धनबाद इलाके से गिरफ्तार किया गया है. कार्रवाई पूरी होने के बाद महिला को धनबाद से वाराणसी वाया जाएगा और न्यायालय में पेश किया जाएगा. पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी ए. सतीश गणेश ने गिरफ्तार करने वाली टीम के उत्साहवर्धन के लिए पुरस्कार देने की घोषणा की है. हाल ही में एसीएस होम द्वारा इस मामले के मुख्य आरोपी राशिद और आसिफ नसीम पर 5 लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया है.
इसे भी पढ़ें- शाइन सिटी फर्जीवाड़ा: करोड़ों के घोटाले के एक और आरोपी को पुलिस ने जयपुर से गिरफ्तार किया
इस संबंध में बात करते हुए पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी ए. सतीश गणेश ने बताया कि शाइन सिटी घोटाले में वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस के द्वारा मंगलवार को एक और वांछित मीरा श्रीवास्तव नाम की महिला की गिरफ्तारी धनबाद से की है. हमारी टीम धनबाद से कार्रवाई करने के बाद वाराणसी लाएगी, यहां पर उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा. आगे की विधिक कार्रवाई संपादित की जाएगी. इस तरह विगत 10 दिनों में वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस के द्वारा देश के चार अलग-अलग राज्यों से शाइन सिटी के वांछितों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की गई है. सबसे पहली गिरफ्तरी बंगाल से, दूसरी बिहार, तीसरी राजस्थान और आज चौथी गिरफ्तारी झारखण्ड से हुई है. आगे भी शाइन सिटी ग्रुप के वांछितों के खिलाफ अभियान निरंतर जारी रहेगा.