वाराणसी: लंका थाना क्षेत्र के गंगोत्री विहार कॉलोनी के सामने गंगा घाट पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब गंगा में पिकनिक मनाने आए चार दोस्त डूबने लगे. स्थानीय नाविक और मल्लाहों की मदद से दो युवकों को बचा लिया गया. वहीं, दो युवक की मौत हो गई. मामले की सूचना मिलने पर लंका पुलिस और जल पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की मदद से देर रात तक दोनों युवकों के शव को पानी से बाहर निकाला.
वाराणसी के चार दोस्त बीते सोमवार को गंगा में स्नान करने और मस्ती करने आए हुए थे. इसमें से दीपेंद्र द्विवेदी (17 वर्ष) और लियाकत अली (17 वर्ष) की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई. वहीं मुन्ना सेठ (18 वर्ष) और साहिल अली (18 वर्ष) को घाट पर मौजूद लोगों ने बचा लिया.
मृतक दीपेंद्र द्विवेदी वाराणसी के संत अतुलनंद स्कूल शिवपुर में कक्षा 9वीं का छात्र था. गर्मी की छुट्टी में वह अपने घर साकेत नगर आया हुआ था. वह हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहा था. वहीं दूसरा लड़का लियाकत अली साकेत नगर मुस्लिम बस्ती का रहने वाला था. इन दोनों की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई. वहीं, बचने वालों में से साहिल अली लियाकत अली का चचेरा भाई था और इसका पड़ोसी मुन्ना सेठ था. इन दोनों को स्थानीय लोगों ने किसी तरह बचा लिया.
यह भी पढ़ें: Gyanvapi Case: धार्मिक भावनाएं आहत करने के मामले में आज आएगा फैसला
इस संबंध में लंका प्रभारी वेद प्रकाश राय ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही जल पुलिस स्थानीय पुलिस के साथ मौके पर पहुंची. गोताखोरों की मदद से शव को पानी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मृतकों के परिजनों को इसकी सूचना दे दी.
फर्रुखाबाद: गंगा में डूबे युवक, 18 घंटे बाद पानी से बाहर निकाला गया शव
उधर, फर्रुखाबाद जिले में शमशाबाद थाना क्षेत्र के ढाई घाट पर बीते सोमवार को युवक गंगा में डूब गया. 18 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने युवक का शव पानी से बाहर निकाला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए फतेहगढ़ भिजवा दिया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप