वाराणसी : भारत के 11वें प्रधानमंत्री रहे एच.डी देवगौड़ा शुक्रवार को निजी यात्रा पर सपरिवार वाराणसी पहुंचे हैं. सर्किट हॉउस पहुंचने से पहले पूर्व प्रधानमंत्री की अगवानी यहां जिले के आला अधिकारियों ने की. पूर्व प्रधानमंत्री और कर्नाटक से मौजूदा राज्यसभा सदस्य एच.डी देवगौड़ा कर्नाटक के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं.
वहीं, सर्किट हॉउस में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वह सपरिवार अपनी पत्नी और बच्चों के साथ काशी में दर्शन-पूजन के लिए आए हैं. उन्होंने किसी भी राजनीतिक विषय पर बातचीत करने से इनकार कर दिया.
यह भी पढ़ें : कैंसर अस्पताल में बिना चीर-फाड़ शुरू हुई सर्जरी, इस विधि से होगा कारगर इलाज
हालांकि ये भी जोड़ा कि बाद में मीडिया को अलग से राजनीतिक विषयों पर बातचीत के लिए आमंत्रित किया जा सकता है. पूर्व पीएम वाराणसी में दो दिनों तक रहेंगे. इस दौरान शुक्रवार को ही वे सपरिवार श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के लिए गए.
यहां षोडशोपचार विधि से भगवान की पूजा की. यह पूजा नीरज पांडेय अर्चक ने करवाई. बता दें की पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा 1994 में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बने और 30 मई 1996 को देवगौड़ा ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देकर भारत के 11वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली.