चंदौली: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद रामकिशुन यादव का टिकट कटने के बाद गुरुवार को पहली बार उनका आक्रोश नजर आया. वाराणसी में आयोजित जनसभा में पहुंचे सपा मुखिया अखिलेश यादव के सामने उनका गुस्सा फूट पड़ा. इस दौरान वो पार्टी के प्रति अपने समर्पण भाव को जाहिर करते हुए अपने खिलाफ होने वाली साजिश के लिए जिम्मेदार गठबंधन के नेताओं पर बरस पड़े. अखिलेश यादव के साथ रामकिशुन यादव की मुलाकात का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उनका यह अंदाज लोगों को काफी पसंद आ रहा है.
दरअसल चंदौली, वाराणसी समेत आसपास के जिलों में 7 मार्च को मतदान होना है. पूर्व सांसद रामकिशुन वाराणसी और चंदौली की आधा दर्जन सीटों पर खासा प्रभाव रखते है. ऐसे में प्रत्याशियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष से पूर्व सांसद की नाराजगी दूर करने की बात कही, ताकि उनका फायदा मिल सके. इसी के मद्देनजर अखिलेश यादव ने सभा के बाद मिलने के लिए बुलवाया और समर्थन करने की बात कही.
इस दौरान अखिलेश यादव से मिलने पहुंचे पूर्व सांसद रामकिशुन यादव की नाराजगी पटल पर आई. उन्होंने सपा मुखिया अखिलेश यादव व महासचिव डा. रामगोपाल यादव के सामने कहा कि अगर आप सौ बार भी मेरा टिकट काटेंगे, तब भी मैं समाजवादी पार्टी का वफादार रहूंगा और मरते दम तक सपा में रहूंगा. रामकिशुन यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि सपा को ऐसे लोगों से सतर्क रहने की जरूरत है जो साजिश करके जीत को हार में तब्दील करने का काम करते हैं. उन्होंने बातों ही बातों और इशारों में अखिलेश के सामने जनवादी पार्टी के नेता संजय चौहान पर निशाना साधते हुए उन्हें निरुत्तर कर दिया.
यह भी पढ़ें- गाजीपुर में बोले सीएम योगी, बुलडोजर के भय से व्हीलचेयर पर चलते हैं माफिया
वायरल वीडियो में रामकिशुन यादव की आंखों में पार्टी के लिए वफादारी और उनके खिलाफ हुई गद्दारी का गुस्सा साफ झलक रहा है. हालांकि इस बीच अखिलेश यादव जहां उनका हाथ थामे हुए थे, वहीं प्रोफेसर रामगोपाल यादव उन्हें समझाने की कोशिश भी कर रहे थे. अखिलेश यादव व पूर्व सांसद रामकिशुन यादव के बीच संक्षिप्त बातचीत का वीडियो तमाम सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स में खूब वायरल हो रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप