वाराणसी : भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता और वाराणसी से सांसद रह चुके डॉ मुरली मनोहर जोशी ने आज वाराणसी के अर्दली बाजार स्थित बूथ नंबर 86 पीएम कान्वेंट जूनियर हाई स्कूल में पहुंचकर मतदान किया. सबसे बड़ी बात यह है कि यहां पर मतदान करने के दौरान और मतदान करने के बाद मुरली मनोहर जोशी चुप्पी साधे रहे. मीडिया के बार-बार सवालों पर भी जोशी कुछ नहीं बोले और अपनी गाड़ी में बैठकर निकल गए.
मुरली मनोहर जोशी ने 2009 में वाराणसी से लोकसभा का चुनाव लड़ा था और जीते भी थे. उसके बाद 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बनारस से चुनाव लड़ा 5 सालों तक वाराणसी के सांसद रहते हुए मुरली मनोहर जोशी ने बनारस की जनता से जुड़ने की बहुत कोशिश की लेकिन वह प्यार नहीं मिल सका जिसकी वजह से पार्टी ने उनका टिकट 2014 में काटा. उसके बाद लगातार मोदी सरकार आने से अपनी ही पार्टी में दरकिनार किए जाने के बाद जोशी नाराज चलते रहे और धीरे-धीरे वह पार्टी से दूर हो गए. उसके बाद आज वाराणसी में उन्होंने जब मतदान किया और मीडिया उनसे यह पूछती रही कि क्या आप नाराज हैं लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.
जोशी ने मतदान के बाद मीडिया से बातचीत नहीं की और न ही मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए कोई अपील की चुपचाप रह कर मुरली मनोहर जोशी ने एक तरफ जहां यह संदेश देने की कोशिश कि उनकी नाराजगी अभी भी अपनी पार्टी से बनी हुई है. वहीं मीडिया से दूरी बनाकर उन्होंने खुद को विवादों से दूर रखने का भी प्रयास किया.