वाराणसी: जिले के बड़ागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत सैरा गांव में ईंट भट्टे के पास इंदरपुर के पूर्व प्रधान बृजेश यादव उर्फ़ पप्पू यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई. गोली लगने के बाद परिजनों ने आनन- फानन में उन्हें मलदहिया स्थित सिंह हॉस्पिटल में भर्ती कराया. हालत गंभीर होने पर उन्हें बीएचयू रेफर कर दिया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
एसपी ग्रामीण अमित वर्मा ने बताया कि पप्पू यादव और हिस्ट्रीशीटर अनिल यादव पहले अच्छे दोस्त थे. अनिल यादव के रिश्तेदार की जमीन को पप्पू यादव ने अपने नाम कराया था. इसी जमीन को लेकर दोनों की दोस्ती दुश्मनी में बदल गई. शनिवार को इसी जमीन विवाद में हिस्ट्रीशीटर अनिल यादव ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर उनकी हत्या कर दी. परिवार वालों के मुताबिक उनके सीने में 7 गोलियां मारी गई है.
वहीं मरने से पहले पूर्व प्रधान ने पूरे मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी है कि अनिल ने ही उसकी हत्या की है. परिजनों ने पुलिस को ऑडियो एवं वीडियो उपलब्ध कराया है. पुलिस ने पूरे मामले में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी के तलाश में छापेमारी कर रही है.