वाराणसी: बीते कई दिनों से लगातार ठंड और गलन से लोगों की हालात खराब है. कोहरे का असर पूरे देश में देखने मिल रहा है. वाराणसी में घना कोहरा के कारण सोमवार को जीरो विजिबिलिटी की स्थिति रही. इसके चलते एक तरफ जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फ्लाइट सुबह भी देरी से रवाना हो सकी. वहीं, वाराणसी एयरपोर्ट पर दर्जनों उड़ाने प्रभावित रहीं. मौसम प्रभावित होने की वजह से रविवार को 5 विमानों को डायवर्ट किया गया.
एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बताया कि सोमवार को वाराणसी एयरपोर्ट पर शाम तक किसी भी डोमेस्टिक फ्लाइट की लैंडिंग नहीं हो सकी. कोहरे की वजह से विजिबिलिटी न होने की वजह से एटीसी को बनारस एयरपोर्ट पर लाइन करने वाली फ्लाइट को अन्य एयरपोर्ट पर डायवर्ट करना पड़ा. वाराणसी हवाई क्षेत्र में पहुंचे 12 विमानों को देश के 9 अलग-अलग हवाई अड्डे पर डायवर्ट किया गया. पूर्वांचल को हवाई मार्ग से जोड़ने वाले इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कम क्षमता का आईएलएस होने के चलते हवाई यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. इससे विमानन कंपनियों को प्रतिदिन लाखों रुपए का घाटा हो रहा है.
वाराणसी एयरपोर्ट पर आने वाले इंडिगो, एयर इंडिया, गो फर्स्ट, विस्तारा आदि विमानन कंपनियों के विमानों को सोमवार को डायवर्ट किया गया. इसमें कुछ विमानों को डाइवर्ट करते हुए उसी एयरपोर्ट पर वापस भेज दिया गया जहां से उन्होंने टेकआफ किया था. एयरलाइंस के अधिकारियों ने बताया कि वाराणसी एयरपोर्ट पर सोमवार को आने वाले विमानों को लखनऊ, रांची, कोलकाता, मुंबई, हैदराबाद, दिल्ली, भुवनेश्वर, चेन्नई, रायपुर आदि हवाई अड्डे पर डायवर्ट कर दिया गया. विमान डायवर्ट किए जाने के बाद इन विमानों से वाराणसी एयरपोर्ट से दूसरे शहरों के लिए जाने वाले यात्रियों को एयरपोर्ट पर इंतजार करना पड़ा. एयरपोर्ट के मुख्य टर्मिनल भवन में बैठे यात्री काफी परेशान नजर आए. हालांकि एयरपोर्ट प्रशासन और एयरलाइंस के अधिकारी यात्रियों को समझाते दिखाई दिए.
ये भी पढ़ेंः 30 स्विस नागरिकों को लेकर गाजीपुर पहुंचा गंगा विलास क्रूज, वाराणसी को रवाना