वाराणसी: श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के निर्माण के बाद यहां पर श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है. इसीलिए यहां की सुविधाएं बढ़ाई जा रही है. लेकिन कुछ बाहरी तत्व मंदिर के बाहर की दुकानों के जरिए मनमाने ढंगसे वसूली कर रहे थे. ऐसी शिकायतें पुलिस को मिल रही थी. बनारस से लौटकर दिल्ली गए एक व्यक्ति ने भी यही शिकायत पीएमओ पर की थी. इसीलिए प्रशासन ने विश्वनाथ धाम के बाहर मौजूद दुकानों पर माला फूल से लेकर प्रसाद तक के रेट निर्धारित कर दिए हैं.
पिछले दिनों मंदिर प्रशासन और पुलिस के साथ हुई व्यापारियों की बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि जल्द से जल्द व्यापारी सभी दुकानों पर एक रेट लिस्ट चस्पा करेंगे. इसके जरिए एक ही दर पर सभी को सामान उपलब्ध करवाया जाएगा. इसके बाद बुधवार को यह रेट लिस्ट जारी की गई है.
प्रसाद तथा फूल माला के मूल्यों की सूची बनाने के लिए थाना चौक पर सहायक पुलिस आयुक्त और व्यापरियों की गोष्ठी में दो दिन में मूल्य सूची बनाने की बात हुई. यह सूची बुधवार को जारी हो गई है. यह सूची हिंदी और अंग्रेजी भाषा में सभी दुकानों के बाहर लगी हुई है.
यह है निर्धारित रेट लिस्ट
बड़ा प्रसाद | 400 ग्राम | 180 रुपये |
छोटा प्रसाद | 200 ग्राम | 90 रुपये |
बड़ा मेवा | डिब्बा मिक्स | 140 रुपये |
मेवा डिब्बा मिक्स | मिडियम | 90 रुपये |
मेवा डिब्बा मिक्स | छोटा | 60 रुपये |
भस्म बड़ा | 20 रुपये | 20 रुपये |
भस्म छोटा | 10 रुपये | 10 रुपये |
सिन्दूर | बड़ा | 20 रुपये |
सिन्दूर | छोटा | 10 रुपये |
मदार माला बेलपत्त | 20 रुपये | 20 रुपये |
मदार माला कमल बेलपत्त | 30 रुपये | 30 रुपये |
बड़ी माला बेलपत्त | 100 रुपये | 100 रुपये |
मिडियम माला बेलपत्त | 50 रुपये | 50 रुपये |
फरवी पैकेट | 20 रुपये | 20 रुपये |
गिलास दूध बेलपत्त | 10 रुपये | 10 रुपये |
लोटा दूध बेलपत्त | 30 रुपये | 30 रुपये |
यह भी पढे़ं:वाराणसी: बांस फाटक के पास मकान का छज्जा गिरा, बाल-बाल बचे श्रद्धालु