ETV Bharat / state

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स: वाराणसी में कल होगा पहला मुकाबला, तैयारियां शुरू - Varanasi PM Modi parliamentary constituency

वाराणसी में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के पहला मुकाबला 27 मई को होगा. जिसके लिए प्रसाशन के द्वारा पूरी तैयारियां कर ली गई है. सबसे कुश्ती की प्रतियोगित होगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 26, 2023, 3:51 PM IST

वाराणसी: केंद्र सरकार की पहल पर युवाओं के लिए खेलो इंडिया गेम्स का आयोजन फिर से हो रहा है. खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का उद्घाटन गुरुवार को पीएम मोदी ने किया था. इस खेल महाकुंभ का पहला मुकाबला वाराणसी में खेला जाएगा. इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. पहले मुकाबले की शुरुआत 27 मई को किया जाएगा. हालांकि, शुक्रवार से ही पात्रता जांच, रेफरी व अन्य व्यवस्थाओं को देखा जा रहा है. खिलाड़ियों की पात्रता देखने के बाद ही उन्हें आगे मौका दिया जाएगा.

खेलो इंडिया केंद्र सरकार का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है. सरकार इसके माध्यम से देश भर के खिलाड़ियों को मौका देना चाहती है. इसके साथ ही खेलों में सुविधाओं को बढ़ाने के साथ ही स्टेडियम निर्माण पर भी ध्यान दिया जा रहा है. खेलों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी हो या फिर हारे हुए खिलाड़ी पीएम मोदी सभी से मुलाकात कर हौसला बढ़ाते हैं. ऐसे में एक बार फिर से खेलों का महाकुंभ शुरू हो गया है.

आज से शुरू हो गई हैं तैयारियां: खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का पहला गेम वाराणसी में खेला जाएगा. इसकी तैयारियों के लिए शुक्रवार को तीन से साढ़े तीन बजे तक रेफरी क्लीनिक का आयोजन किया गया.शाम 5 बजे प्रतिभागी पहलवानों की पात्रता जांच होगी. कल दोपहर 3:30 से पहला मुकाबला शुरू हो जाएगा. वाराणसी से शुरू हुआ मुकाबला वाराणसी में ही समाप्त होगा.


पहले मुकाबले पहलवानों के बीच: पहला मुकाबला पहलवानों के बीच होने जा रहा है. ऐसे में उनकी पात्रता की जांच की जाएगी. शनिवार को सुबह 8 से 9 बजे तक प्रतिभागियों का वजन लिया जाएगा. इसके बाद दोपहर एक बजे तक क्वालिफिकेशन और रेपचेज राउंड होंगे. आयोजकों से मिली जानकारी के अनुसार फ्री स्टाइल में 57, 70, 79 और 97 किलोग्राम भार वर्ग और ग्रीकोरोमन के 60, 67, 77 और 82 किलोग्राम भार वर्ग के खिलाड़ियों का मैच कराया जाएगा.

27 मई से खेले जाएंगे मुख्य मुकाबले: कुश्ती प्रतियोगिता चार दिनों तक चलेगी. इस दौरान 30 अलग-अलग भार वर्ग में मुकाबले होंगे. ग्रीकोरोमन, फ्री स्टाइल में ये प्रतियोगिता होगी. महिला वर्ग में भी इसे खेला जाएगा. मुख्य मुकाबले 27 मई से शुरू होंगे. वहीं, एक जून से योग के मुकाबले आयोजित होंगे. ये प्रतियोगिता अलग-अलग वर्ग में तीन दिनों तक चलेगी. इसमें विभिन्न विश्वविद्यालयों के 96 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे. ये सभी प्रतियोगिताएं वाराणसी में ही अयोजित की जाएंगी.

कुश्ती प्रतियोगिता का ये है मुकाबले का क्रम: आयोजकों से मिली जानकारी के मुताबिक, कुश्ती के मुकाबले निर्धारित कर लिए गए हैं. फ्री स्टाइल कुश्ती के मुकाबले 57, 61, 65, 70, 74, 79, 86, 92, 97 एवं 125 किलोग्राम भार वर्ग में आयोजित होंगे. ग्रीकोरोमन के मुकाबले 55, 60, 63, 67, 72, 77, 82, 87, 97 एवं 130 किलोग्राम भार वर्ग में होंगे, जबकि महिला वर्ग के मुकाबले 50, 53, 55, 57, 59, 62, 65, 68, 72 और 76 किलोग्राम भार वर्ग में होंगे.

आयोजन स्थल पर की गई है बेहतर व्यवस्था: वाराणसी पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र भी है. ऐसे में यहां खेलों का आयोजन सभी की निगाहों में रहने वाला है. खेलों में सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. इसके साथ ही वहां खाने पीने की व्यवस्था के लिए फूड कोर्ट बनाए गए हैं, जिससे किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े. इसके साथ ही खिलाड़ियों के आने जाने के लिए अलग से गेट बनाए गए हैं. वहीं, प्रतियोगिता में होने वाले वीआईपी मोमेंट के लिए अलग गेट बनाया गया है.

वाराणसी: केंद्र सरकार की पहल पर युवाओं के लिए खेलो इंडिया गेम्स का आयोजन फिर से हो रहा है. खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का उद्घाटन गुरुवार को पीएम मोदी ने किया था. इस खेल महाकुंभ का पहला मुकाबला वाराणसी में खेला जाएगा. इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. पहले मुकाबले की शुरुआत 27 मई को किया जाएगा. हालांकि, शुक्रवार से ही पात्रता जांच, रेफरी व अन्य व्यवस्थाओं को देखा जा रहा है. खिलाड़ियों की पात्रता देखने के बाद ही उन्हें आगे मौका दिया जाएगा.

खेलो इंडिया केंद्र सरकार का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है. सरकार इसके माध्यम से देश भर के खिलाड़ियों को मौका देना चाहती है. इसके साथ ही खेलों में सुविधाओं को बढ़ाने के साथ ही स्टेडियम निर्माण पर भी ध्यान दिया जा रहा है. खेलों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी हो या फिर हारे हुए खिलाड़ी पीएम मोदी सभी से मुलाकात कर हौसला बढ़ाते हैं. ऐसे में एक बार फिर से खेलों का महाकुंभ शुरू हो गया है.

आज से शुरू हो गई हैं तैयारियां: खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का पहला गेम वाराणसी में खेला जाएगा. इसकी तैयारियों के लिए शुक्रवार को तीन से साढ़े तीन बजे तक रेफरी क्लीनिक का आयोजन किया गया.शाम 5 बजे प्रतिभागी पहलवानों की पात्रता जांच होगी. कल दोपहर 3:30 से पहला मुकाबला शुरू हो जाएगा. वाराणसी से शुरू हुआ मुकाबला वाराणसी में ही समाप्त होगा.


पहले मुकाबले पहलवानों के बीच: पहला मुकाबला पहलवानों के बीच होने जा रहा है. ऐसे में उनकी पात्रता की जांच की जाएगी. शनिवार को सुबह 8 से 9 बजे तक प्रतिभागियों का वजन लिया जाएगा. इसके बाद दोपहर एक बजे तक क्वालिफिकेशन और रेपचेज राउंड होंगे. आयोजकों से मिली जानकारी के अनुसार फ्री स्टाइल में 57, 70, 79 और 97 किलोग्राम भार वर्ग और ग्रीकोरोमन के 60, 67, 77 और 82 किलोग्राम भार वर्ग के खिलाड़ियों का मैच कराया जाएगा.

27 मई से खेले जाएंगे मुख्य मुकाबले: कुश्ती प्रतियोगिता चार दिनों तक चलेगी. इस दौरान 30 अलग-अलग भार वर्ग में मुकाबले होंगे. ग्रीकोरोमन, फ्री स्टाइल में ये प्रतियोगिता होगी. महिला वर्ग में भी इसे खेला जाएगा. मुख्य मुकाबले 27 मई से शुरू होंगे. वहीं, एक जून से योग के मुकाबले आयोजित होंगे. ये प्रतियोगिता अलग-अलग वर्ग में तीन दिनों तक चलेगी. इसमें विभिन्न विश्वविद्यालयों के 96 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे. ये सभी प्रतियोगिताएं वाराणसी में ही अयोजित की जाएंगी.

कुश्ती प्रतियोगिता का ये है मुकाबले का क्रम: आयोजकों से मिली जानकारी के मुताबिक, कुश्ती के मुकाबले निर्धारित कर लिए गए हैं. फ्री स्टाइल कुश्ती के मुकाबले 57, 61, 65, 70, 74, 79, 86, 92, 97 एवं 125 किलोग्राम भार वर्ग में आयोजित होंगे. ग्रीकोरोमन के मुकाबले 55, 60, 63, 67, 72, 77, 82, 87, 97 एवं 130 किलोग्राम भार वर्ग में होंगे, जबकि महिला वर्ग के मुकाबले 50, 53, 55, 57, 59, 62, 65, 68, 72 और 76 किलोग्राम भार वर्ग में होंगे.

आयोजन स्थल पर की गई है बेहतर व्यवस्था: वाराणसी पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र भी है. ऐसे में यहां खेलों का आयोजन सभी की निगाहों में रहने वाला है. खेलों में सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. इसके साथ ही वहां खाने पीने की व्यवस्था के लिए फूड कोर्ट बनाए गए हैं, जिससे किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े. इसके साथ ही खिलाड़ियों के आने जाने के लिए अलग से गेट बनाए गए हैं. वहीं, प्रतियोगिता में होने वाले वीआईपी मोमेंट के लिए अलग गेट बनाया गया है.

यह भी पढे़ं: लखनऊ से हुआ खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आगाज, आयोजन से वर्चुअली जुड़े प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.