ETV Bharat / state

वाराणसी में देर रात साड़ी कारोबारी के घर में लगी आग, संकरी गलियों में फंसी फायर ब्रिगेड की टीम - दशाश्वमेध थाना वाराणसी

वाराणसी के दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के मदनपुरा में सोमवार रात एक साड़ी कारोबारी के घर में आग लग गई. कारोबारी का घर संकरी गली में होने की वजह से फायर बिग्रेड को आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 2, 2023, 1:56 PM IST

वाराणसी में देर रात साड़ी कारोबारी के घर में लगी आग, संकरी गलियों में फंसी फायर ब्रिगेड की टीम.

वाराणसी : वाराणसी के दशाश्वमेध थाना अंतर्गत मदनपुरा क्षेत्र के एक साड़ी के गोदाम में देर रात आग लग गई. जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार घर प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट से आग लगी है. सकरी गलियों में घर होने की वजह से आग बुझाने में फायर ब्रिगेड को काफी मशक्कत करनी पड़ी. हालांकि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ. आग देर रात करीब 10 बजे आग लगी थी.

जिले के मदनपुरा क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय के साड़ी के बड़े कारोबारी रहते हैं. हर छोटे बड़े घरों में यहां पर साड़ी के काम होता है. जिला प्रशासन की टीम के पहुंचने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग पर काबू किया. इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली. पुलिस के अनुसार मोहम्मद असलम के मकान D 31/266 ताड़तल्ला में आग लगी थी. इसी मंजिल पर साड़ी संबंधित कारीगरी के काम होता है. घर के ऊपरी मंजिल में आग लगने से बुझाने में काफी परेशानी हुई.

मोहम्मद असलम का मकान संकरी गलियों में होने की वजह से फायर ब्रिगेड की टीम को मौके पर पहुंचने में काफी मशक्त करनी पड़ी. इसके चलते आग बुझाने में करीब दो घंटे लग गए. बताया गया कि घर के अंदर कोई नहीं था. डीसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय ने बताया कि आग लगने की सूचना पर मौके पर फायर ब्रिगेड की दो टीमें पहुंच गई थीं आग पर काबू पा लिया गया है. हम जांच कर रहे हैं, आग कैसे लगी है.

यह भी पढ़ें : NIA raids in JK: जम्मू कश्मीर में एनआईए ने आतंकी साजिश मामले में 12 जगहों पर मारे छापे

वाराणसी में देर रात साड़ी कारोबारी के घर में लगी आग, संकरी गलियों में फंसी फायर ब्रिगेड की टीम.

वाराणसी : वाराणसी के दशाश्वमेध थाना अंतर्गत मदनपुरा क्षेत्र के एक साड़ी के गोदाम में देर रात आग लग गई. जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार घर प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट से आग लगी है. सकरी गलियों में घर होने की वजह से आग बुझाने में फायर ब्रिगेड को काफी मशक्कत करनी पड़ी. हालांकि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ. आग देर रात करीब 10 बजे आग लगी थी.

जिले के मदनपुरा क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय के साड़ी के बड़े कारोबारी रहते हैं. हर छोटे बड़े घरों में यहां पर साड़ी के काम होता है. जिला प्रशासन की टीम के पहुंचने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग पर काबू किया. इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली. पुलिस के अनुसार मोहम्मद असलम के मकान D 31/266 ताड़तल्ला में आग लगी थी. इसी मंजिल पर साड़ी संबंधित कारीगरी के काम होता है. घर के ऊपरी मंजिल में आग लगने से बुझाने में काफी परेशानी हुई.

मोहम्मद असलम का मकान संकरी गलियों में होने की वजह से फायर ब्रिगेड की टीम को मौके पर पहुंचने में काफी मशक्त करनी पड़ी. इसके चलते आग बुझाने में करीब दो घंटे लग गए. बताया गया कि घर के अंदर कोई नहीं था. डीसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय ने बताया कि आग लगने की सूचना पर मौके पर फायर ब्रिगेड की दो टीमें पहुंच गई थीं आग पर काबू पा लिया गया है. हम जांच कर रहे हैं, आग कैसे लगी है.

यह भी पढ़ें : NIA raids in JK: जम्मू कश्मीर में एनआईए ने आतंकी साजिश मामले में 12 जगहों पर मारे छापे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.