ETV Bharat / state

जुलाई में होगी BHU के UG-PG कोर्सेज के अंतिम वर्ष के छात्रों की परीक्षा, इस पैटर्न पर होगा एग्जाम - Varanasi coronavirus news

काशी हिंदू विश्वविद्यालय में अंतिम वर्ष के छात्रों की सेमेस्टर परीक्षाएं जुलाई के पहले सप्ताह में शुरू हो जाएंगी. यह परीक्षा ओबीई यानि कि ओपन बुक एग्जामिनेशन के तर्ज पर ऑनलाइन होगी.

जुलाई में होगी BHU के अंतिम वर्ष के छात्रों की परीक्षा
जुलाई में होगी BHU के अंतिम वर्ष के छात्रों की परीक्षा
author img

By

Published : Jun 4, 2021, 2:01 PM IST

वाराणसी: कोरोना काल में तमाम शिक्षण संस्थान, विश्वविद्यालय बंद हैं. इससे छात्रों की शिक्षा-दीक्षा और परीक्षाएं भी प्रभावित हुई हैं. इस बीच काशी हिंदू विश्वविद्यालय ने परीक्षाएं कराने का तरीका निकाला है. अब बीएचयू में अंतिम वर्ष के छात्रों की सेमेस्टर परीक्षाएं जुलाई के पहले सप्ताह में शुरू कराने की कार्य योजना तैयार की गई है. ये परीक्षा ओबीई (ओपन बुक एग्जामिनेशन) के तर्ज पर ऑनलाइन करायी जाएगी. छात्र घर बैठे बीएचयू के पूर्व निर्धारित नियमों के तहत अपनी परीक्षाएं दे सकते हैं.

ओपन बुक एग्जामिनेशन
काशी हिंदू विश्वविद्यालय अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं (जिनका लास्ट सेमेस्टर है) कि सेमेस्टर परीक्षाएं कराने जा रहा है. कोरोना काल के चलते ये परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से होगी. बीएचयू के पूर्व निर्धारित नियम के अनुसार छात्र-छात्राएं अपने घरों में ही रहकर ऑनलाइन परीक्षा में सम्मिलित होंगे. वहीं प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्रों को अगली कक्षा के लिए प्रमोट किया जाएगा.

ऐसे होती है ओबीई तर्ज पर परीक्षा
ओबीई तर्ज पर परीक्षा के तहत छात्रों को अपने घर के कंप्यूटर या मोबाइल से प्रश्नपत्र डाउनलोड कर एक सादे पेपर पर अपने उत्तर लिखकर भेजने होते हैं. इसके लिए चार घंटे का समय भी छात्रों को दिया जाता है. छात्र उत्तर पुस्तिका को पोर्टल पर अपलोड करके या विभाग के मेल पर भेज सकते हैं.

इसे भी पढ़ें-यास से बढ़ा खतरा तो BHU में बने अस्थाई अस्पताल में शिफ्ट होंगे मरीज

जल्द जारी होगी अधिसूचना
सूत्रों की माने तो विश्वविद्यालय प्रशासन इसकी तैयारी कर चुका है. बीएचयू जल्द ही इसके लिए अधिसूचना जारी करेगा. परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी.

वाराणसी: कोरोना काल में तमाम शिक्षण संस्थान, विश्वविद्यालय बंद हैं. इससे छात्रों की शिक्षा-दीक्षा और परीक्षाएं भी प्रभावित हुई हैं. इस बीच काशी हिंदू विश्वविद्यालय ने परीक्षाएं कराने का तरीका निकाला है. अब बीएचयू में अंतिम वर्ष के छात्रों की सेमेस्टर परीक्षाएं जुलाई के पहले सप्ताह में शुरू कराने की कार्य योजना तैयार की गई है. ये परीक्षा ओबीई (ओपन बुक एग्जामिनेशन) के तर्ज पर ऑनलाइन करायी जाएगी. छात्र घर बैठे बीएचयू के पूर्व निर्धारित नियमों के तहत अपनी परीक्षाएं दे सकते हैं.

ओपन बुक एग्जामिनेशन
काशी हिंदू विश्वविद्यालय अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं (जिनका लास्ट सेमेस्टर है) कि सेमेस्टर परीक्षाएं कराने जा रहा है. कोरोना काल के चलते ये परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से होगी. बीएचयू के पूर्व निर्धारित नियम के अनुसार छात्र-छात्राएं अपने घरों में ही रहकर ऑनलाइन परीक्षा में सम्मिलित होंगे. वहीं प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्रों को अगली कक्षा के लिए प्रमोट किया जाएगा.

ऐसे होती है ओबीई तर्ज पर परीक्षा
ओबीई तर्ज पर परीक्षा के तहत छात्रों को अपने घर के कंप्यूटर या मोबाइल से प्रश्नपत्र डाउनलोड कर एक सादे पेपर पर अपने उत्तर लिखकर भेजने होते हैं. इसके लिए चार घंटे का समय भी छात्रों को दिया जाता है. छात्र उत्तर पुस्तिका को पोर्टल पर अपलोड करके या विभाग के मेल पर भेज सकते हैं.

इसे भी पढ़ें-यास से बढ़ा खतरा तो BHU में बने अस्थाई अस्पताल में शिफ्ट होंगे मरीज

जल्द जारी होगी अधिसूचना
सूत्रों की माने तो विश्वविद्यालय प्रशासन इसकी तैयारी कर चुका है. बीएचयू जल्द ही इसके लिए अधिसूचना जारी करेगा. परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.