वाराणसी: जिले में कोरोना का पांचवा मरीज सामने आया है. तीन पॉजिटिव मरीजों की शुक्रवार को पुष्टि हुई थी. एक कोरोना पॉजिटिव पहले से ही पंडित दीनदयाल अस्पताल में भर्ती है, जबकि एक 42 वर्षीय महिला का पॉजिटिव केस आज सामने आया है. जनपद के बजरडीहा इलाके में 15 मार्च को महिला जेदाह से दिल्ली आई. इसके बाद दिल्ली से ट्रेन से वाराणसी वापस लौटी थी. कोरोना पॉजिटिव महिला उमरा कर वापस भारत लौटी थी.
कोरोना पॉजिटिव महिला 15 मार्च को दिल्ली लौटी थी और फिर 16 मार्च को वाराणसी पहुंची थी. लगातार बुखार की शिकायत के बाद चार अप्रैल को वह अस्पताल जांच कराने गई, जहां जांच रिपोर्ट में आज कोरोना की पुष्टि हुई है. वहीं इसके बाद अब वाराणसी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या पांच हो गई है. महिला का पति जांच के दौरान निगेटिव मिला है. जिलाधिकारी ने बताया कि महिला लंबे वक्त से टीवी की बीमारी से भी ग्रसित है. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद महिला के संपर्क में रहने वाले अन्य लोगों की भी जांच कराई जा रही है.