लखनऊ: देशभर में आज महिलाओं ने अपने पति की लंबी आयु के लिए करवाचौथ का व्रत रखा. राजधानी लखनऊ में नारी बंदी निकेतन में अपने गुनाहों की सजा काट रही महिला बंदियों ने भी अपने पति की लंबी उम्र के लिए यह व्रत रखा. पूरे प्रदेश में महिलाओं के लिए एकमात्र जेल नारी बंदी निकेतन राजधानी में है. इस जेल में 232 महिला बंदी हैं, जिनमें 200 महिलाएं आजीवन कारावास की सजा काट रही हैं. जबकि 32 महिलाएं 10 वर्ष की सजा काट रही हैं. इनमें से 51 महिलाओं ने अपने पति की लंबी उम्र के लिए बुधवार को करवाचौथ का व्रत रखा. इस व्रत के लिए वह पूरे विधि विधान से श्रृंगार करके तैयार हुईं और पूरे विधि विधान से पूजा भी की. जेल प्रशासन की तरफ से महिलाओं के लिए इस व्रत के पूरे इंतजाम किए गए थे. कोरोना वायरस को देखते हुए जेल प्रशासन ने सोशल डिस्टेंसिंग जैसे प्रोटोकाल का भी पालन किया.
नारी बंदी गृह की अधीक्षिका नयनतारा बनर्जी ने बताया कि जेल में सजा काट रही महिलाओं ने बड़े उत्साह के साथ आज करवाचौथ का व्रत रखा है. उन्होंने कहा कि जैसे बाहर महिलाएं अपने सुहाग की लंबी उम्र के लिए यह व्रत रखती हैं. उसी तरीके से जेल में भी करीब 51 महिलाओं ने यह व्रत रखा है और पूरे विधि विधान के साथ उन्होंने पूजा भी की है. इस व्रत के लिए पूजा सामग्री को जेल प्रशासन ने उपलब्ध कराया है.