वाराणसीः फास्टैग की व्यवस्था चालकों की सुविधा के लिए शुरू हुई थी लेकिन वाराणसी में यह खुद ही समस्या बन गई है. दरअसल, लंका थाना अंतर्गत डाफी टोल प्लाजा पर सर्वर में समस्या आ रही है, जिससे रोज जाम लग रहा है.
एक तारीख से फास्टैग अनिवार्य
दरअसल, लंका थाना अंतर्गत डाफी टोल प्लाजा पर एक जनवरी से फास्टैग बिना कोई भी वाहन पास नहीं करेगा. इसका ट्रायल शुक्रवार से शुरू हो गया है. इसके साथ ही जाम की स्थिति बनी हुई है. अभी तक 50 फीसद वाहन में भी फास्टैग नहीं लग पाए हैं. टोल प्लाजा पर भी तैयारी पूरी तरह अभी भी नहीं है. सर्वर काम नहीं कर रहा. इसकी वजह से एक तरफ जाम लग रहा है तो वहीं टोल प्लाजा कर्मचारियों और वाहन कर्मियों के बीच कहासुनी हो रही है.
![वाराणसी जिले में स्थित डाफी टोल प्लाजा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-var-1-dafi-toll-photo-up10036_29122020101014_2912f_00343_760.jpg)
सुधार पर चल रहा काम
प्रोजेक्ट मैनेजर नागेश सिंह ने बताया फास्टैग वाहनों की संख्या 4 दिन में 4 फीसदी बढ़ी है. अब यह 51 फीसदी पहुंच गई है. फास्टैग और सर्वर सिस्टम को अपडेट किया जा रहा है. सबसे पहले रामनगर से मोहनसराय की तरफ जाने वाले लेन पर काम चल रहा है. इसके बाद दूसरी साइड को ठीक किया जाएगा. सुरक्षा व्यवस्था बेहतर करने के लिए निजी सुरक्षाकर्मियों की संख्या बढ़ाई जाएगी.
चालकों में आक्रोश
टोल प्लाजा में फंसे भभुआ के कार चालक जितेंद्र कुमार ने कहा फास्टैग लगा है. उसके बाद भी जाम में निकलना पड़ रहा है. जाम में फंसने से पेट्रोल और समय दोनों की बर्बादी होती है. ऐसे सिस्टम का क्या फायदा. इसे आसान तो वह लोग हैं जो काउंटर से जा रहे हैं. हमारे यहां लंबी लाइन लग रही है. वहीं, बिहार से ट्रक लेकर आने वाले आनंद मोहन का कहना है हमारे पास तो शुरू से फास्टैग लगा है लेकिन फिर भी यहां घंटों लाइन में लगना पड़ा है. इस तरह तो जहां एक तरफ समय ज्यादा लग रहा है वहीं तेल की खपत भी हो रही है. हमें अपने गंतव्य तक जाने पर देरी भी हो रही है. पिछले 3 दिनों से लगातार यहां पर जाम की स्थिति बन रही है. घंटों लाइन में लगना पड़ रहा है.