वाराणसी: यूपी के मिर्जापुर जिले की रहने वाली एक किसान की बेटी अर्चना पटेल ने बीएचयू प्रवेश परीक्षा में टॉप किया है. इसके बाद वाराणसी के प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम नागेपुर में लोक समिति के लोगों ने छात्रा का जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान लोक समिति के लोगों ने छात्रा अर्चना पटेल को स्मृति चिन्ह और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. साथ ही टॉपर अर्चना पटेल को 11 सौ रुपये की सम्मान राशि भी दी गई.
450 में हासिल किए 347 अंक
बता दें कि छात्रा ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय में बीकॉम प्रवेश परीक्षा 2020 में 450 अंक में 347 अंक हासिल कर बीएचयू प्रवेश परीक्षा में प्रथम रैंक हासिल की है. इसके बाद छात्रा को लोक समिति के लोगों ने सम्मानित किया. इसके साथ ही अर्चना के पिता रामजीत सिंह और पढ़ाई में उनका सहयोग करने वाले कामर्स नेशन यूट्यूब चैनल के निदेशक प्रभु नारायण पटेल, अध्यापक अमन खरे, प्रतीक श्रीवास्तव और संतोष कुमार को भी सम्मानित किया गया.
अर्चना पटेल ने बताया कि उनके पिता किसान हैं और उसे पढ़ाने के लिए वो बहुत मेहनत करते हैं. अर्चना ने बताया कि उसके पिता ने पढ़ाई नहीं की है. इसके बावजूद उन्होंने अपनी बेटी को पढ़ाया है. वहीं उनकी बेटी ने भी पिता को गौरवान्वित किया है. अर्चना ने हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन किया. इसके बाद अर्चना ने बीकॉम प्रवेश परीक्षा की तैयारी शुरू की.
सीए बन मां-बाप के अरमानों को करेंगी पूरा
परिजनों का कहना है कि घर की आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के कारण अर्चना बीकॉम प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग नहीं कर सकी. लेकिन अर्चना ने यूट्यूब से प्रवेश परीक्षा की तैयारी की. अर्चना का कहना है कि पिता ने मेरे हर अरमानों को पूरा किया है. अब मैं सीए बनकर अपने माता-पिता के सपनों को पूरा करूंगी.