ETV Bharat / state

विशेषज्ञों ने बताया, कैसे हो कृषि उत्पादों का विकास

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में मंगलवार को कृषि उत्पादक संगठनों (एफपीओ) के निदेशकों का सम्मेलन हुआ. इसमें कृषि उत्पादों के विकास पर चर्चा हुई.

author img

By

Published : Nov 24, 2020, 3:32 PM IST

एफपीओ का सम्मेलन
एफपीओ का सम्मेलन

वाराणसीः जिले में मंगलवार को कृषि उत्पादक संगठनों (एफपीओ) के निदेशकों का सम्मेलन हुआ. फाउंडेशन फॉर एडवांसमेंट ऑफ एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (फॉर्ड फाउंडेशन) की ओर से यह आयोजन किया गया था. जिले के सुंदरपुर - नरिया स्थित भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान के अतिथि गृह के संगोष्ठी कक्ष में हुए आयोजन में विस्तार से चर्चा हुई. इसमें उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के 50 से अधिक एफपीओ और निदेशकों ने भाग लिया. कृषि उत्पादों के विकास के बारे में उन्होंने मार्गदर्शन किया.

विकास का रोड मैप
कार्यक्रम में प्रख्यात कृषि वैज्ञानिक, नीति निर्माण कर्ता एवं विशेषज्ञों ने आपसी विचार विमर्श कर कृषि एवं ग्रामीण विकास का रोड मैप तैयार करने की दिशा में चर्चा की. इस अवसर पर फॉर्ड फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रो. पंजाब सिंह, उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही, भारत सरकार के पूर्व सचिव (कृषि) श्री जेएनएल श्रीवास्तव, मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल, कृषि विज्ञान संस्थान, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय कृषि विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो. रमेश चंद्रा, भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान के निदेशक डॉ. जगदीश सिंह, कृषि विज्ञान संस्थान आदि मौजूद रहे.

किसानों के लिए विभिन्न कार्यक्रम
वक्ताओं ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि फॉर्ड फाउंडेशन व एफपीओ के निदेशक मिलकर किसानों के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों को प्रभावी ढंग से संचालित करें. साझेदारी मोड में बढ़ावा दिया जाए. सम्मेलन में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के पूर्व महानिदेशक एवं फॉर्ड फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रो. पंजाब सिंह ने विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम, तकनीकी हस्तक्षेप, क्षमता निर्माण और उनके सशक्तीकरण के माध्यम से ग्रामीण आबादी की आर्थिक बेहतरी पर जोर दिया.

कृषि की क्षमता बढ़ाना उद्देश्य
बीएचयू पूर्व कुलपति प्रो. पंजाब सिंह ने कहा कि इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य एफपीओ को और मजबूत बनाना, कृषि ज्ञान और कौशल क्षमता को बढ़ावा देना, एफपीओ का एक फेडरेशन बनाना, कृषि तकनीक को बढ़ावा देना, कृषि क्षेत्र में हो रहे तकनीकी बदलावों की सूचनाओं को एकत्र करना है. प्रो. सिंह ने कहा कि फॉर्ड फाउंडेशन सभी एफपीओ के लिए रिसोर्स इंस्टीट्यूट के रूप में काम करेगा. उन्होंने कहा कि कृषि उत्पादों को अधिक से अधिक बाजार कैसे मिले, इसके लिए संभावनाएं तलाशनी हैं. खरीदारों एवं विक्रेताओं के बीच एक कड़ी स्थापित करनी है ताकि कृषि उत्पाद को सही तरीके से बढ़ावा मिल सके.

नेटवर्किंग पर चर्चा
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय कृषि विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो. रमेश चंद्रा ने एफपीओ और संस्थानों की नेटवर्किंग के बारे में चर्चा की. उन्होंने कहा कि अगर सभी एफपीओ को एक साथ जोड़ दिया जाए तो इससे हजारों किसान हमसे जुड़ जाएंगे. इससे हमें बड़ा बाज़ार उपलब्ध हो जाएगा. इस अवसर पर एफपीओ शिवांश कृषक प्रोड्यूसर कंपनी, गाजीपुर के निदेशक राम कुमार राय, शिवानी कृषक प्रोड्यूसर कंपनी, चंदौली के निदेशक अजय सिंह, कोमलिका फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी के निदेशक कैप्टन आरपी पचौरी, उमा महेश्वर कृषक प्रोड्यूसर कंपनी, सोनभद्र के विनोद पांडेय, जया कृषक प्रोड्यूसर कंपनी के शार्दुल विक्रम, प्रोग्रेसिव रिसर्च, वाराणसी के अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने प्रगतिशील खेती के बारे में बताया. कृषि विज्ञान संस्थान, बीएचयू के पूर्व निदेशक प्रो. एस आर सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत कर परिचय कराया. धन्यवाद ज्ञापन फॉर्ड फाउंडेशन के ट्रस्टी डॉ उमेश सिंह ने दिया.

वाराणसीः जिले में मंगलवार को कृषि उत्पादक संगठनों (एफपीओ) के निदेशकों का सम्मेलन हुआ. फाउंडेशन फॉर एडवांसमेंट ऑफ एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (फॉर्ड फाउंडेशन) की ओर से यह आयोजन किया गया था. जिले के सुंदरपुर - नरिया स्थित भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान के अतिथि गृह के संगोष्ठी कक्ष में हुए आयोजन में विस्तार से चर्चा हुई. इसमें उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के 50 से अधिक एफपीओ और निदेशकों ने भाग लिया. कृषि उत्पादों के विकास के बारे में उन्होंने मार्गदर्शन किया.

विकास का रोड मैप
कार्यक्रम में प्रख्यात कृषि वैज्ञानिक, नीति निर्माण कर्ता एवं विशेषज्ञों ने आपसी विचार विमर्श कर कृषि एवं ग्रामीण विकास का रोड मैप तैयार करने की दिशा में चर्चा की. इस अवसर पर फॉर्ड फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रो. पंजाब सिंह, उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही, भारत सरकार के पूर्व सचिव (कृषि) श्री जेएनएल श्रीवास्तव, मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल, कृषि विज्ञान संस्थान, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय कृषि विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो. रमेश चंद्रा, भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान के निदेशक डॉ. जगदीश सिंह, कृषि विज्ञान संस्थान आदि मौजूद रहे.

किसानों के लिए विभिन्न कार्यक्रम
वक्ताओं ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि फॉर्ड फाउंडेशन व एफपीओ के निदेशक मिलकर किसानों के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों को प्रभावी ढंग से संचालित करें. साझेदारी मोड में बढ़ावा दिया जाए. सम्मेलन में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के पूर्व महानिदेशक एवं फॉर्ड फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रो. पंजाब सिंह ने विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम, तकनीकी हस्तक्षेप, क्षमता निर्माण और उनके सशक्तीकरण के माध्यम से ग्रामीण आबादी की आर्थिक बेहतरी पर जोर दिया.

कृषि की क्षमता बढ़ाना उद्देश्य
बीएचयू पूर्व कुलपति प्रो. पंजाब सिंह ने कहा कि इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य एफपीओ को और मजबूत बनाना, कृषि ज्ञान और कौशल क्षमता को बढ़ावा देना, एफपीओ का एक फेडरेशन बनाना, कृषि तकनीक को बढ़ावा देना, कृषि क्षेत्र में हो रहे तकनीकी बदलावों की सूचनाओं को एकत्र करना है. प्रो. सिंह ने कहा कि फॉर्ड फाउंडेशन सभी एफपीओ के लिए रिसोर्स इंस्टीट्यूट के रूप में काम करेगा. उन्होंने कहा कि कृषि उत्पादों को अधिक से अधिक बाजार कैसे मिले, इसके लिए संभावनाएं तलाशनी हैं. खरीदारों एवं विक्रेताओं के बीच एक कड़ी स्थापित करनी है ताकि कृषि उत्पाद को सही तरीके से बढ़ावा मिल सके.

नेटवर्किंग पर चर्चा
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय कृषि विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो. रमेश चंद्रा ने एफपीओ और संस्थानों की नेटवर्किंग के बारे में चर्चा की. उन्होंने कहा कि अगर सभी एफपीओ को एक साथ जोड़ दिया जाए तो इससे हजारों किसान हमसे जुड़ जाएंगे. इससे हमें बड़ा बाज़ार उपलब्ध हो जाएगा. इस अवसर पर एफपीओ शिवांश कृषक प्रोड्यूसर कंपनी, गाजीपुर के निदेशक राम कुमार राय, शिवानी कृषक प्रोड्यूसर कंपनी, चंदौली के निदेशक अजय सिंह, कोमलिका फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी के निदेशक कैप्टन आरपी पचौरी, उमा महेश्वर कृषक प्रोड्यूसर कंपनी, सोनभद्र के विनोद पांडेय, जया कृषक प्रोड्यूसर कंपनी के शार्दुल विक्रम, प्रोग्रेसिव रिसर्च, वाराणसी के अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने प्रगतिशील खेती के बारे में बताया. कृषि विज्ञान संस्थान, बीएचयू के पूर्व निदेशक प्रो. एस आर सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत कर परिचय कराया. धन्यवाद ज्ञापन फॉर्ड फाउंडेशन के ट्रस्टी डॉ उमेश सिंह ने दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.