वाराणसी: पीएम के संसदीय क्षेत्र में प्रधानमंत्री द्वारा किए गए कार्यों की प्रदर्शनी लगाई गई. इस प्रदर्शनी में गुजरात मॉडल के साथ-साथ केंद्र सरकार की ओर से जो भी योजनाएं चलाई जा रही हैं, सभी को प्रदर्शनी में जगह दी गई है. इस प्रदर्शनी में आए लोगों का मानना है कि जिस तरह से केंद्र सरकार काम कर रही है, यह भी उल्लेखनीय है.
बनारस में लगी पीएम मोदी के कार्यों पर प्रदर्शनी
- पीएम मोदी के कार्यों पर प्रदर्शनी का आयोजन सदर तहसील भोजूबीर में किया गया.
- मुख्य अतिथि के रूप में राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
- प्रदर्शनी में केंद्र सरकार और पीएम के पोस्टरों को लगाया गया है.
- राज्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के कार्यों से जुड़ी सभी प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया.
- प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य चलायमान योजनाओं को लोग जान सकें और उन योजनाओं का लाभ उठा सकें.
प्रदर्शनी में गुजरात का मॉडल, सौर ऊर्जा देश की शक्ति, ग्लोबल विजन, सरदार सरोवर, वाटर ग्रिड, रिवर फ्रंट, एयरपोर्ट, बस स्टेशन और प्रधानमंत्री के जीवन से जुड़ी परियोजनाओं और विकास कार्यों को दर्शाया गया है.