वाराणसी: तेलुगु सिनेमा के स्टार और हाल ही में सुपर डुपर हिट 'पुष्पा' फिल्म समेत कई अन्य साउथ की फिल्मों में अपनी एक्टिंग के बल पर लोगों के दिलों में पहचान बनाने वाले अरुंधति अरविंद सोमवार को बनारस पहुंचे. अपने पूरे परिवार के साथ बनारस की ट्रिप पर आए अरुंधति अरविंद ने काशी के दशाश्वमेध घाट पर पहुंचकर विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती समेत बनारस की परंपरा और संस्कृति के कई पहलुओं का आनंद लिया था.
वाराणसी के गंगा घाट पर अरुंधति अरविंद से ईटीवी भारत टीम की भी मुलाकात हुई. तेलुगु फिल्मों में अपनी एक अलग छाप छोड़ने वाले अरुंधति अरविंद से ईटीवी भारत की हुई खास बातचीत में उन्होंने बनारस की जमकर तारीफ की और अपनी एक इच्छा भी जाहिर की.
अरुंधति अरविंद ने बदलते बनारस की बदलती तस्वीर की तारीफ करते हुए कहा कि मुझे बनारस आने का सौभाग्य मिला. मैंने अपने परिवार के साथ यहां दर्शन-पूजन किया. गंगा आरती देखी और बनारस को खुलकर एंजॉय किया. उनसे जब यूपी में फिल्म इंडस्ट्री की संभावनाओं के बारे में पूछा गया तो उनका साफ तौर पर कहना था कि उत्तर प्रदेश बहुत बदल चुका है. यहां पर बहुत ही संभावनाएं हैं.
बनारस तो खास तौर पर अपने आप में जीता जागता फिल्म सेट है. यहां पर बहुत सी साउथ की फिल्मों की शूटिंग होती है. मेरी भी इच्छा है कि यहां पर एक फिल्म की शूटिंग में करूं. इसके लिए उन्होंने बनारस के कुछ स्पॉट को चिह्नित िया है. उम्मीद है जल्द ही बनारस में अपनी एक साउथ की मूवी की शूटिंग शुरू करूंगा. हालांकि, वह फिल्म कौन सी होगी इसके बारे में उन्होंने नहीं बताया.
यह भी पढ़ें: सेटेलाइट से जुड़ा हाईटेक रथ, 3D स्टूडियो वाली वर्चुअल रैली, कुछ ऐसा होगा BJP का 'डिजिटल कैंपेन'
वहीं, साउथ के अधिकतर फिल्मी सितारों के राजनीति में आने के सवाल पर अरुंधति अरविंद का कहना था कि वे बहुत छोटे एक्टर हैं. यह सवाल ही नहीं उठता कि वे अपनी फिल्म इंडस्ट्री को छोड़कर राजनीति में जाएं. उनके लिए फिल्म इंडस्ट्री ही सब कुछ है. उन्हें इस इंडस्ट्री ने बहुत कुछ दिया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप