ETV Bharat / state

ईटीवी भारत से बोले चंद्रशेखर आजाद, सूबे में अपराधी नहीं दलित कर रहे पलायन

आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले वाराणसी पहुंचे. जहां पर उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक की. चंद्रशेखर आजाद ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि संत शिरोमणि रविदास महाराज हमारे कुलगुरू है उनकी जयंती है. इस अवसर पर हम यहां आए हैं. वहीं उन्होंने कहा कि यूपी से अपराधी नहीं पलायन कर रहे हैं, यहां तो दलित ही पलायन कर रहे हैं.

ईटीवी भारत के संवाददाता ने चंद्रशेखर आजाद से की बात.
ईटीवी भारत के संवाददाता ने चंद्रशेखर आजाद से की बात.
author img

By

Published : Feb 27, 2021, 12:05 PM IST

वाराणसी: भीम आर्मी के संस्थापक एवं आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचें. जहां पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए वाराणसी मंडल एवं आसपास के जिलों के पदाधिकारियों से होटल सुरभी में समीक्षा बैठक की. इसके बाद शाम को संत श्री रविदास मंदिर के जयन्ती की पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाले पर प्रकाश पर्व में शामिल हुए.

ईटीवी भारत के संवाददाता ने चंद्रशेखर आजाद से की बात.

देश भर से लोग दर्शन करते हैं यहां आते
चंद्रशेखर आजाद ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि संत शिरोमणि रविदास महाराज हमारे कुलगुरू है उनकी जयंती है. इस अवसर पर हम यहां आए हैं. देश भर से संत समाज एवं गुरु लोग यहां आते हैं. दर्शन करने और आशीर्वाद लेने के लिए मैं भी हर साल वाराणसी आता हूं. इसी सिलसिले में आया हूं, आज पार्टी कार्यकर्ताओं से पंचायत चुनाव को देखते हुए समीक्षा बैठक की. आगे 2022 में यूपी में विधानसभा चुनाव हैं. हमें उम्मीद है कि हम लोग बेहतर काम कर सकेंगे. जिसमें हमारे नेता कमर कर चुके हैं. क्योंकि वह विपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं. वह लगातार जेल जा रहे हैं .

हमारे लोग बनाएंगे सरकार
चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि हमारे कार्यकर्ता लगातार सरकार की नीतियों के विरुद्ध आवाज उठाते हैं. जब वह गलत काम करती है. वह डटकर मुकाबला करते हैं. मैं चाहता हूं कि हम लोग सरकार बनाएं, मैं लोगों को प्रेरित करने आया हूं कि वह लोग किस तरह सरकार बना सकते हैं.

सवाल पर धर्म का चादर ओढ़ लेते है
किसान आंदोलन पर बोलते हुए चंद्रशेखर ने कहा कि देश का कोई ऐसा कोना नहीं है जहां पर किसान आंदोलन नहीं चल रहा है. मंहगाई के लिए केंद्र पर पूरी जिम्मेदार है. केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण देश खोखला हो गया है. चंद्रशेखर ने आगे कहा कि सरकार किसी की हितैषी नहीं है, न किसी जाति, न धर्म की. जब इनसे नौजवान लोग सवाल करते हैं तो यह लोग धर्म की चादर ओढ़ लेते हैं. धर्म से किसी व्यक्ति का पेट नहीं भरा जाता न किसी गरीब के सर पर छत आ जाती है. किसान आंदोलन पर आगे बोलते हुए कहा की 84 करोड़ देश की आबादी को देश में सस्ता राशन दिया जाता था. जो रिकॉर्ड पर है. उनका क्या होगा जब अनाज पूजिपंतियों के गोदाम में अनाज चला जाएगा. किसान इसी की लड़ाई लड़ रहे हैं. हम किसान अन्नदाता के साथ है. इन्हीं लोगों ने सरकार बनाई थी. तमाम झूठे वादें सरकार ने इनसे किए थे. दिसम्बर से अभी तक गैस की कीमत में दो सौ से ज्यादा रेट बढ़े हैं. इनसे कोई सवाल करता है तो उनको जेल भेज देते हैं.

इसे भी पढ़ें-वाराणसी पहुंची प्रियंका गांधी, संत रविदास का लेंगी आशीर्वाद

देश को सुधारने के लिए मुकदमा हो जाए तो कोई परवाह नहीं
यूपी की कानून व्यवस्था को लेकर चंद शेखर आजाद ने कहा कि उत्तर प्रदेश से अपराधी नहीं पलायन कर रहे हैं, यहां तो दलित ही पलायन कर रहे हैं. बहन बेटियों पर आए दिन अत्याचार हो रहे हैं. इसकी आवाज सीएम योगी को सुनाई न दे इसीलिए वह पुलिस का प्रयोग करा रहे हैं.

एमएसपी की गारंटी सभी फसलों पर
चंद शेखर ने बताया कि अगर हमारी सरकार आती है तो हम किसान जो आंदोलन कर रहे हैं . एमएसपी की मांग को लेकर हम सभी फसलों पर एमएसपी की गारंटी देंगे.

वाराणसी: भीम आर्मी के संस्थापक एवं आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचें. जहां पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए वाराणसी मंडल एवं आसपास के जिलों के पदाधिकारियों से होटल सुरभी में समीक्षा बैठक की. इसके बाद शाम को संत श्री रविदास मंदिर के जयन्ती की पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाले पर प्रकाश पर्व में शामिल हुए.

ईटीवी भारत के संवाददाता ने चंद्रशेखर आजाद से की बात.

देश भर से लोग दर्शन करते हैं यहां आते
चंद्रशेखर आजाद ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि संत शिरोमणि रविदास महाराज हमारे कुलगुरू है उनकी जयंती है. इस अवसर पर हम यहां आए हैं. देश भर से संत समाज एवं गुरु लोग यहां आते हैं. दर्शन करने और आशीर्वाद लेने के लिए मैं भी हर साल वाराणसी आता हूं. इसी सिलसिले में आया हूं, आज पार्टी कार्यकर्ताओं से पंचायत चुनाव को देखते हुए समीक्षा बैठक की. आगे 2022 में यूपी में विधानसभा चुनाव हैं. हमें उम्मीद है कि हम लोग बेहतर काम कर सकेंगे. जिसमें हमारे नेता कमर कर चुके हैं. क्योंकि वह विपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं. वह लगातार जेल जा रहे हैं .

हमारे लोग बनाएंगे सरकार
चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि हमारे कार्यकर्ता लगातार सरकार की नीतियों के विरुद्ध आवाज उठाते हैं. जब वह गलत काम करती है. वह डटकर मुकाबला करते हैं. मैं चाहता हूं कि हम लोग सरकार बनाएं, मैं लोगों को प्रेरित करने आया हूं कि वह लोग किस तरह सरकार बना सकते हैं.

सवाल पर धर्म का चादर ओढ़ लेते है
किसान आंदोलन पर बोलते हुए चंद्रशेखर ने कहा कि देश का कोई ऐसा कोना नहीं है जहां पर किसान आंदोलन नहीं चल रहा है. मंहगाई के लिए केंद्र पर पूरी जिम्मेदार है. केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण देश खोखला हो गया है. चंद्रशेखर ने आगे कहा कि सरकार किसी की हितैषी नहीं है, न किसी जाति, न धर्म की. जब इनसे नौजवान लोग सवाल करते हैं तो यह लोग धर्म की चादर ओढ़ लेते हैं. धर्म से किसी व्यक्ति का पेट नहीं भरा जाता न किसी गरीब के सर पर छत आ जाती है. किसान आंदोलन पर आगे बोलते हुए कहा की 84 करोड़ देश की आबादी को देश में सस्ता राशन दिया जाता था. जो रिकॉर्ड पर है. उनका क्या होगा जब अनाज पूजिपंतियों के गोदाम में अनाज चला जाएगा. किसान इसी की लड़ाई लड़ रहे हैं. हम किसान अन्नदाता के साथ है. इन्हीं लोगों ने सरकार बनाई थी. तमाम झूठे वादें सरकार ने इनसे किए थे. दिसम्बर से अभी तक गैस की कीमत में दो सौ से ज्यादा रेट बढ़े हैं. इनसे कोई सवाल करता है तो उनको जेल भेज देते हैं.

इसे भी पढ़ें-वाराणसी पहुंची प्रियंका गांधी, संत रविदास का लेंगी आशीर्वाद

देश को सुधारने के लिए मुकदमा हो जाए तो कोई परवाह नहीं
यूपी की कानून व्यवस्था को लेकर चंद शेखर आजाद ने कहा कि उत्तर प्रदेश से अपराधी नहीं पलायन कर रहे हैं, यहां तो दलित ही पलायन कर रहे हैं. बहन बेटियों पर आए दिन अत्याचार हो रहे हैं. इसकी आवाज सीएम योगी को सुनाई न दे इसीलिए वह पुलिस का प्रयोग करा रहे हैं.

एमएसपी की गारंटी सभी फसलों पर
चंद शेखर ने बताया कि अगर हमारी सरकार आती है तो हम किसान जो आंदोलन कर रहे हैं . एमएसपी की मांग को लेकर हम सभी फसलों पर एमएसपी की गारंटी देंगे.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.