ETV Bharat / state

वाराणसी जिला जेल में कोविड टेस्ट के बाद ही कैदियों की एंट्री - कैदियों का कोरोना टेस्ट

कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए वाराणसी जिला जेल में खास सावधानियां बरती जा रही हैं. यहां नए कैदियों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है. कैदियों का विशेष ख्याल रखा जा रहा है. इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए उन्हें चाय के साथ काढ़ा भी दिया जा रहा है.

जिला कारागार वाराणसी
जिला कारागार वाराणसी
author img

By

Published : Apr 15, 2021, 2:55 PM IST

वाराणसी: कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए वाराणसी जिला जेल में खास सावधानियां बरती जा रही हैं. जेल प्रशासन की तरफ से कोरोना गाइडलाइन्स का सख्ती से पालन करते हुए नए कैदियों का कोविड-19 टेस्ट कराया जा रहा है. इसके अलावा जेल में सैनिटाइजर का छिड़काव भी किया जा रहा है.

जेलर पवन त्रिवेदी ने दी जानकारी

वाराणसी जेल के जेलर पवन त्रिवेदी ने कहा कि जेल प्रशासन विशेष सतर्कता बरत रहा है. उन्होंने कहा कि नए अंडर ट्रायल कैदियों का गेट पर एंटीजन टेस्ट कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में जिला कारागार में 2,278 कैदी है. सभी कैदियों पर निगरानी रखी जा रही है. किसी कैदी में बुखार या अन्य कोई कोरोना संबंधी लक्षण पाए जाने पर उसे आइसोलेट करने की तैयारी भी जेल प्रशासन ने की है.

कैदियों का रखा जा रहा है विशेष ध्यान

वाराणसी जेल प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि सभी कैदियों का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. बंद कैदियों को एक टाइम चाय और काढ़ा दिया जा रहा है. कैदियों के लिए गर्म पानी की भी व्यवस्था की गई है. 24 घंटे ओपीडी की व्यवस्था है.

पढ़ें: कोरोना से BHU के शोध छात्र की मौत, अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप

कैदी कर रहे हैं गाइडलाइन का पालन

जेल में बंद सभी कैदी कोरोना की गाइडलाइन्स का पालन कर रहे हैं. मास्क लगाना सभी कैदियों के लिए अनिवार्य कर दिया गया है. कैदी नियमित रूप से योगाभ्यास भी कर रहे हैं.

इस बार नहीं है अस्थाई जेल की व्यवस्था

पिछले साल लॉकडाउन के दौरान नए कैदियों के लिए अस्थाई जेल की व्यवस्था की गई थी. लेकिन इस बार जेल में ऐसी कोई व्यवस्था नहीं की गई है. जेलर पवन त्रिवेदी ने कहा कि शासन व प्रशासन से जैसे ही दिशा-निर्देश मिलेंगे, अस्थाई जेल की भी व्यवस्था कर दी जाएगी.

वाराणसी: कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए वाराणसी जिला जेल में खास सावधानियां बरती जा रही हैं. जेल प्रशासन की तरफ से कोरोना गाइडलाइन्स का सख्ती से पालन करते हुए नए कैदियों का कोविड-19 टेस्ट कराया जा रहा है. इसके अलावा जेल में सैनिटाइजर का छिड़काव भी किया जा रहा है.

जेलर पवन त्रिवेदी ने दी जानकारी

वाराणसी जेल के जेलर पवन त्रिवेदी ने कहा कि जेल प्रशासन विशेष सतर्कता बरत रहा है. उन्होंने कहा कि नए अंडर ट्रायल कैदियों का गेट पर एंटीजन टेस्ट कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में जिला कारागार में 2,278 कैदी है. सभी कैदियों पर निगरानी रखी जा रही है. किसी कैदी में बुखार या अन्य कोई कोरोना संबंधी लक्षण पाए जाने पर उसे आइसोलेट करने की तैयारी भी जेल प्रशासन ने की है.

कैदियों का रखा जा रहा है विशेष ध्यान

वाराणसी जेल प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि सभी कैदियों का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. बंद कैदियों को एक टाइम चाय और काढ़ा दिया जा रहा है. कैदियों के लिए गर्म पानी की भी व्यवस्था की गई है. 24 घंटे ओपीडी की व्यवस्था है.

पढ़ें: कोरोना से BHU के शोध छात्र की मौत, अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप

कैदी कर रहे हैं गाइडलाइन का पालन

जेल में बंद सभी कैदी कोरोना की गाइडलाइन्स का पालन कर रहे हैं. मास्क लगाना सभी कैदियों के लिए अनिवार्य कर दिया गया है. कैदी नियमित रूप से योगाभ्यास भी कर रहे हैं.

इस बार नहीं है अस्थाई जेल की व्यवस्था

पिछले साल लॉकडाउन के दौरान नए कैदियों के लिए अस्थाई जेल की व्यवस्था की गई थी. लेकिन इस बार जेल में ऐसी कोई व्यवस्था नहीं की गई है. जेलर पवन त्रिवेदी ने कहा कि शासन व प्रशासन से जैसे ही दिशा-निर्देश मिलेंगे, अस्थाई जेल की भी व्यवस्था कर दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.