ETV Bharat / state

उद्यमियों ने राम मंदिर निर्माण के लिए दिए 29 लाख की 'समर्पण निधि' - वाराणसी समाचार

अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए वाराणसी के रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन ने समर्पण निधि दी. राम मंदिर निर्माण के लिए उद्यमियों ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक अनिल कुमार को कुल 29 लाख 64 हजार की धनराशि सौंपी.

varanasi news
राम मंदिर निर्माण के लिए दी समर्पण निधि.
author img

By

Published : Jan 30, 2021, 8:32 AM IST

वाराणसी: अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए देश भर से लोग 'समर्पण निधि' के तौर आर्थिक सहयोग कर रहे हैं. शुक्रवार को रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन ने श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए समर्पण निधि समर्पित की. एक बैठक के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक अनिल कुमार उद्यमियों की तरफ से प्राप्त समर्पण राशि स्वीकार की और उद्यमियों को अयोध्या आने का निमंत्रण दिया.

29 लाख 64 हजार की धनराशि की समर्पित
रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन की ओर से राम मंदिर निर्माण में उद्यमियों ने कुल 29 लाख 64 हजार की धनराशि समर्पित की. इस मौके पर अनिल कुमार ने कहा कि राम मन्दिर निर्माण के लिए हिंदुओं ने लंबे समय तक संघर्ष किया और उचित समय आने पर राम मंदिर निर्माण के अपने संकल्प को पूरा किया. उन्होंने कहा कि इसी का नतीजा है कि सम्पूर्ण भारतवर्ष इस महान कार्य में एक साथ खड़ा है.

रामनगर औद्योगिक क्षेत्र के लिए गौरव का विषय
इस बैठक में रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन के अध्यक्ष देव भट्टाचार्य ने इसे औद्योगिक क्षेत्र के लिए गौरव का विषय बताया. उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण के लिए राम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण समिति और विश्व हिंदू परिषद ने उद्यमियों को जागरूक किया गया. यही कारण है कि उद्यमी राम मंदिर निर्माण में सहयोग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस पावन कार्य के लिए वो औद्योगिक क्षेत्र में कार्यरत लगभग 10 हजार लोगों को भी राम मंदिर निर्माण में सहयोग के लिए प्रेरित करेंगे.

वाराणसी: अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए देश भर से लोग 'समर्पण निधि' के तौर आर्थिक सहयोग कर रहे हैं. शुक्रवार को रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन ने श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए समर्पण निधि समर्पित की. एक बैठक के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक अनिल कुमार उद्यमियों की तरफ से प्राप्त समर्पण राशि स्वीकार की और उद्यमियों को अयोध्या आने का निमंत्रण दिया.

29 लाख 64 हजार की धनराशि की समर्पित
रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन की ओर से राम मंदिर निर्माण में उद्यमियों ने कुल 29 लाख 64 हजार की धनराशि समर्पित की. इस मौके पर अनिल कुमार ने कहा कि राम मन्दिर निर्माण के लिए हिंदुओं ने लंबे समय तक संघर्ष किया और उचित समय आने पर राम मंदिर निर्माण के अपने संकल्प को पूरा किया. उन्होंने कहा कि इसी का नतीजा है कि सम्पूर्ण भारतवर्ष इस महान कार्य में एक साथ खड़ा है.

रामनगर औद्योगिक क्षेत्र के लिए गौरव का विषय
इस बैठक में रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन के अध्यक्ष देव भट्टाचार्य ने इसे औद्योगिक क्षेत्र के लिए गौरव का विषय बताया. उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण के लिए राम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण समिति और विश्व हिंदू परिषद ने उद्यमियों को जागरूक किया गया. यही कारण है कि उद्यमी राम मंदिर निर्माण में सहयोग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस पावन कार्य के लिए वो औद्योगिक क्षेत्र में कार्यरत लगभग 10 हजार लोगों को भी राम मंदिर निर्माण में सहयोग के लिए प्रेरित करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.