वाराणसी: ट्रैफिक की समस्या के साथ बढ़ रहा प्रदूषण कम करने की दिशा में सरकार बड़ा कदम उठाने जा रही है. इसके लिए प्रदेश सरकार की तरफ से 11 जिलों में इलेक्ट्रॉनिक बस सेवा की शुरुआत करने की तैयारी हो गई है. इन 11 जिलों में वाराणसी सबसे ऊपर है. यहां 50 से ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक AC बसों का संचालन किया जाना है.
इसे भी पढ़ें: लगातार हो रही बारिश बनी मुसीबत, दुर्गा प्रतिमा बना रहे मूर्तिकारों के माथे पर शिकन
इलेक्ट्रॉनिक बसों के संचालन की मिली मंजूरी
- सरकार की तरफ से 11 जिलों में इलेक्ट्रॉनिक AC बस सेवा की शुरुआत करने की तैयारियां शुरू हो गई हैं.
- इन 11 जिलों में से वाराणसी सबसे ऊपर है.
- वाराणसी में 50 से ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक AC बसों के संचालन के लिए मंजूरी मिल चुकी है.
- इसके लिए जमीन फाइनल करने के साथ ही बसों का चार्जिंग पॉइंट बनाने की भी तैयारी शुरू हो गई है.
- बसों को एक बार फुल चार्ज करने के बाद 200 किलोमीटर तक चलाया जा सकेगा.
- नए साल से पहले इन बसों का संचालन शुरू हो जाएगा.
अधिकारियों की मानें तो इससे प्रदेश में ट्रांसपोर्टेशन आसान होगा और अवैध रूप से चल रहे ऑटो ई रिक्शाओं की मनमानी को रोका जा सकेगा.