वाराणसी: मौत पर किसी का वश नहीं है. कब, कहां और किस तरीके से आ जाए किसी को नहीं पता. वाराणसी में तो बारिश मौत लेकर आ गई. बारिश के बीच सड़क पर जमा पानी में करंट उतर आया. इससे बाइक सवार बुजुर्ग महिला और युवक की मौत हो गई. दोनों पड़ोसी हैं और बारिश के बीच घर लौट रहे थे. परिवार वालों ने बिजली विभाग और नगर निगम प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन भी किया.
मामला उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद का है. यहां के भेलूपुर थाना अंतर्गत तुलसी नगर कॉलोनी में रहने वाले 45 साल के शंभूनाथ मंगलवार की शाम को किसी काम से बाहर गए थे. लौटने में उनको रात हो गई. लौटते समय बारिश भी होने लगी. इसके बाद भी वह बारिश में भीगते हुए बाइक से घर की ओर चल दिए. रास्ते में उनके पड़ोस में रहने वाली 64 वर्षीय बुजुर्ग महिला सरोज मिलीं और उन्होंने घर शंभू से घर तक की लिफ्ट मांगी.
इसके बाद शंभू बाइक पर महिला सरोज को बैठाकर घर की ओर चल पड़ा. लेकिन, कुछ दूर चलने पर सड़क में पानी भरा मिला. इस पर उसने बाइक धीमी कर दी. इसी दौरान उस पानी में करंट उतर आया. इसके बारे शंभू अनजान था. तभी जलजमाव में बाइक अनियंत्रित होने लगी तो उसने पैर जमीन में लगा दिए. पैर पानी के संपर्क में आते ही उसे जोरदार करंट लगा और वह बाइक के साथ गिर पड़ा. करंट वाले पानी में सरोज और शंभू के गिरने से दोनों की मौत हो गई.
घटना के बाद काफी देर तक बॉडी पानी में पड़ी रही. फिर आसपास के लोगों ने पुलिस और परिवार वालों को सूचना दी. जानकारी मिलते ही दोनों के परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए. जिस स्थान पर करंट लगने से महिला और पुरुष की मौत हुई वहां 2 दिन पहले दो गाय की भी करंट से मौत हो गई थी. स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत बिजली विभाग और नगर निगम से की थी. रात का हवाला देते हुए अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की और दूसरे दिन यह बड़ी घटना हो गई, जिसे लेकर क्षेत्रीय जनता में आक्रोश है. समय रहते अगर बिजली विभाग और नगर निगम प्रशासन चेत जाता तो इस तरह की घटना नहीं होती.
घटना के बाद मौके पर पहुंचे बिजली विभाग के कर्मचारी ने जांच की तो पता चला कि स्ट्रीट लाइट का तार कटा हुआ था. यह तार पहले से छतिग्रस्त था. जिसे ठीक से मरम्मत नहीं किया गया था. इस वजह से पानी में करंट उतर आया. बता दें कि बारिश के दिनों में लगातार भूमिगत किए गए बिजली के तार से इस तरह की घटना होती रहती हैं.
इस पूरे मामले पर भेलूपुर थाना प्रभारी रमाकांत दुबे ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई थी. बिजली विभाग के लोगों को बुलाया गया. लाइट काटी गई. दोनों महिला और पुरुष को हॉस्पिटल भेजा गया. परिजनों को घटना की सूचना दी गई. जहां पर डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. घटना की जांच की जा रही है. आला अधिकारियों को इसकी जानकारी दे दी गई है.
ये भी पढ़ेंः रामपुर में ढाई साल की मासूम से दुष्कर्म, वारदात के बाद बच्ची को खेत में फेंककर हुआ फरार