वाराणसी: तुर्की में आए विनाशकारी भूकंप ने अब तक हजारों जान ले ली हैं और बहुत से लोग अब तक मलबों में दबे हुए हैं. अभी लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. अलग-अलग देश तुर्की पर आए संकट में अपना हाथ आगे बढ़ा रहे हैं. इसमें भारत भी लगातार मदद भेज रहा है. एक तरफ जहां बड़ी संख्या में राहत सामग्री रवाना की गई है तो राहत और बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की विशेष टीमें भी भेजी जा रही हैं. मंगलवार को दिल्ली से दो विशेष टीमें तुर्की के लिए रवाना की गई थीं, जो वहां राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं. वहीं बुधवार को वाराणसी से 11 एनडीआरएफ की एक 51 सदस्य टीम भी दिल्ली के लिए रवाना हुई है, जो तुर्की के लिए उड़ान भरेगी.
वाराणसी में एनडीआरएफ 11 टीम को लीड कर रहे डिप्टी कमांडर अभिषेक कुमार राय ने बताया कि वाराणसी 11 एनडीआरएफ का कमांड सेंटर यहां है. इस कारण यहां पर विशेष दस्ते हमेशा तैनात रहते हैं, जो किसी भी प्राकृतिक आपदा के समय मदद के लिए तत्पर हैं. यही वजह है कि दिल्ली सेंट्रल गवर्नमेंट की तरफ से यह निर्देश मिले थे कि तुर्की के लिए वाराणसी 11 एनडीआरएफ की विशेष टीम मदद के लिए रवाना होगी. इसी आधार पर 51 सदस्यों का चयन करके राहत बचाव कार्य से जुड़े तमाम एक्यूमेंट और राहत सामग्री लेकर यहां से टीम रवाना हो रही है. आज सुबह यह टीम विशेष विमान से दिल्ली के लिए उड़ान भर चुकी है और दिल्ली से दोपहर बाद यह टीम तुर्की के लिए रवाना हो जाएगी. डिप्टी कमांडर अभिषेक कुमार राय का कहना है कि पूरा विश्व प्राकृतिक आपदा में तुर्की के साथ खड़ा है और भारत भी हाथ आगे बढ़ा रहा है.
टीम विशेष कटर के अलावा अन्य इक्यूपमेंट, राहत सामग्री और खानपान से जुड़ी तमाम चीजें साथ लेकर रवाना हुई है, जो वहां मदद में जुट जाएगी. मलबे में दबे अभी भी हजारों लोगों को बाहर सुरक्षित निकालने का पूरा प्रयास किया जाएगा. इस स्पेशल टीम के साथ स्पेशल ट्रेंड डॉग्स की टीम भी रवाना की गई है, जो मलबे में दबे लोगों को खोजने में बड़ी भूमिका निभाती है. यही वजह है कि 51 सदस्य टीम के साथ यह स्पेशल डॉग दस्ता भी वाराणसी से तुर्की के लिए रवाना किया गया है.
यह भी पढ़ें: BHU प्रोफेसर का दावा, कोरोना के वास्तविक मामले आधिकारिक आंकड़ों से 17 गुना ज्यादा