वाराणसी: लॉकडाउन में दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए वाराणसी जिला प्रशासन काफी सक्रिय है. जिले में फंसे हुये लोगों के लिये रहने-खाने के साथ-साथ उन्हें उनके घरों तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए हर संभव मदद की जा रही है. जिला प्रशासन ने ऑनलाइन ई-पास की बनाने की सुविधा दोबारा शुरू की गई है. दूसरे जिलों से जो भी लोग वाराणसी आना या यहां से जाने चाहते हैं, वे इस ई-पास के जरिए आ-जा सकते हैं. ये सुविधा आज से दोबारा शुरू हो गई है.
कोई भी व्यक्ति इस ई-पोर्टल लिंक http://epassvns.com/users/reqpass पर ऑनलाइन ई-पास बनाने के लिए आवेदन कर सकता है, जिससे उसे ई-पास उपलब्ध हो जाएगा. इस बारे में जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि वाराणसी जनपद में उन विद्यार्थियों, पर्यटकों, तीर्थयात्रियों, श्रमिकों व अन्य सभी लोगों के लिए जो लॉकडाउन की वजह से वाराणसी में फंसे हुए थे और अपने निवास स्थान वापस जाना चाहते थे, उन्हें ई-पास जारी करने के लिए एक पोर्टल लांच किया गया था.
डीएम कौशल राज शर्मा ने बताया कि यह व्यवस्था उत्तर प्रदेश के अन्य जनपदों व अन्य प्रदेशों में भी जाने के लिए लागू की गई है. वाराणसी में यह पास व्यवस्था आज से दोबारा शुरू की गई है. इसके लिये आवेदक को अपनी फोटो अपलोड कर मेडिकल स्क्रीनिंग के लिये सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे के बीच भेलूपुर थाना के पास विवेकानंद अस्पताल में उपस्थित रहना होगा.