ETV Bharat / state

वाराणसी में DRDO बनाएगा 1000 बेड का अस्थायी कोविड अस्पताल

वाराणसी जिला प्रशासन ने सोमवार को सर्किट हाउस में बैठक करते हुए 1000 बेड के अस्थायी कोविड अस्पताल को तैयार करने के लिए डीआरडीओ (रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन) के साथ मीटिंग की. इस बैठक में डीआरडीओ ने 24 घंटे कार्य करते हुए 2 सप्ताह के अंदर अस्थायी कोविड अस्पताल तैयार करने की बात कही है.

वाराणसी में DRDO बनाएगा 1000 बेड का अस्थायी कोविड अस्पताल
वाराणसी में DRDO बनाएगा 1000 बेड का अस्थायी कोविड अस्पताल
author img

By

Published : Apr 19, 2021, 3:23 PM IST

वाराणसी: कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे मामलों के बीच अब वाराणसी में स्वास्थ्य व्यवस्था को सुचारू रूप से आगे बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं. रविवार को पीएम मोदी के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद जिला प्रशासन ने डीआरडीओ, काशी हिंदू विश्वविद्यालय, सीपीडब्ल्यूडी और बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ सोमवार को सर्किट हाउस में बैठक की. इस दौरान 1000 बेड का अस्थायी कोविड अस्पताल बीएचयू स्टेडियम में तैयार करने की प्लानिंग की गई. यह अस्पताल सभी मेडिकल सुविधाओं से युक्त होगा.

डीआरडीओ को मिली जिम्मेदारी
कमिश्नर दीपक अग्रवाल और डीएम कौशल राज शर्मा ने सोमवार को सर्किट हाउस में बैठक करते हुए 1000 बेड के अस्थायी कोविड अस्पताल को तैयार करने के लिए डीआरडीओ (रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन) के साथ मीटिंग की. इस बैठक में डीआरडीओ ने 24 घंटे कार्य करते हुए 2 सप्ताह के अंदर अस्पताल को तैयार करने की बात कही है. इस अस्पताल में बिजली अपूर्ति, पानी तथा सीवर के कनेक्शन के लिए फील्ड विजिट संबंधित कार्य अधिकारियों ने शुरू कर दिए हैं. डीआरडीओ के द्वारा फार्मेसी, ऑक्सीजन सप्लाई, मर्चरी आदि की भी व्यवस्था की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-लक्षण विहीन कोरोना रोगी ऐसे करें उपचार

बीएचयू से डॉक्टर्स व अन्य स्टाफ का डाटा तलब
डॉक्टर्स, मेडिकल स्टाफ और अन्य टेक्नीशियन की व्यवस्था में प्रशासन जुट गया है. इस व्यवस्था को सुचारु रुप से चालू होने के बाद बनारस ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों से आने वाले कोविड मरीजों को बड़ी राहत मिल सकती है.

मंडलीय अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट की तैयारी
वहीं लगातार ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए इसे लेकर भी प्लानिंग बड़े स्तर पर शुरू हो गई है. वाराणसी के मंडलीय अस्पताल में 1.10 करोड़ रुपये की लागत से ऑक्सीजन प्लांट लगाने के पुराने प्लान को तेजी से पूरा करने की तैयारी की जा रही है. इसके अलावा बनारस रेल इंजन कारखाना और जिला अस्पताल के लिए भी सरकार ने प्रस्ताव मांगे हैं. माना जा रहा है जल्द ही इस स्थान पर भी कार्य शुरू होगा. मंडलीय अस्पताल में स्थापित होने वाले ऑक्सीजन प्लांट से रोजाना 88 सिलेंडर सप्लाई किए जा सकेंगे.

वाराणसी: कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे मामलों के बीच अब वाराणसी में स्वास्थ्य व्यवस्था को सुचारू रूप से आगे बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं. रविवार को पीएम मोदी के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद जिला प्रशासन ने डीआरडीओ, काशी हिंदू विश्वविद्यालय, सीपीडब्ल्यूडी और बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ सोमवार को सर्किट हाउस में बैठक की. इस दौरान 1000 बेड का अस्थायी कोविड अस्पताल बीएचयू स्टेडियम में तैयार करने की प्लानिंग की गई. यह अस्पताल सभी मेडिकल सुविधाओं से युक्त होगा.

डीआरडीओ को मिली जिम्मेदारी
कमिश्नर दीपक अग्रवाल और डीएम कौशल राज शर्मा ने सोमवार को सर्किट हाउस में बैठक करते हुए 1000 बेड के अस्थायी कोविड अस्पताल को तैयार करने के लिए डीआरडीओ (रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन) के साथ मीटिंग की. इस बैठक में डीआरडीओ ने 24 घंटे कार्य करते हुए 2 सप्ताह के अंदर अस्पताल को तैयार करने की बात कही है. इस अस्पताल में बिजली अपूर्ति, पानी तथा सीवर के कनेक्शन के लिए फील्ड विजिट संबंधित कार्य अधिकारियों ने शुरू कर दिए हैं. डीआरडीओ के द्वारा फार्मेसी, ऑक्सीजन सप्लाई, मर्चरी आदि की भी व्यवस्था की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-लक्षण विहीन कोरोना रोगी ऐसे करें उपचार

बीएचयू से डॉक्टर्स व अन्य स्टाफ का डाटा तलब
डॉक्टर्स, मेडिकल स्टाफ और अन्य टेक्नीशियन की व्यवस्था में प्रशासन जुट गया है. इस व्यवस्था को सुचारु रुप से चालू होने के बाद बनारस ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों से आने वाले कोविड मरीजों को बड़ी राहत मिल सकती है.

मंडलीय अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट की तैयारी
वहीं लगातार ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए इसे लेकर भी प्लानिंग बड़े स्तर पर शुरू हो गई है. वाराणसी के मंडलीय अस्पताल में 1.10 करोड़ रुपये की लागत से ऑक्सीजन प्लांट लगाने के पुराने प्लान को तेजी से पूरा करने की तैयारी की जा रही है. इसके अलावा बनारस रेल इंजन कारखाना और जिला अस्पताल के लिए भी सरकार ने प्रस्ताव मांगे हैं. माना जा रहा है जल्द ही इस स्थान पर भी कार्य शुरू होगा. मंडलीय अस्पताल में स्थापित होने वाले ऑक्सीजन प्लांट से रोजाना 88 सिलेंडर सप्लाई किए जा सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.