वाराणसी : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में संविदा शिक्षकों द्वारा लगातार 19 दिन से अपनी मांगों को लेकर सत्याग्रह किया जा रहा है. जिस पर जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने संज्ञान लिया है. उन्होंने इस मामले पर शीघ्र उचित फैसला करने के लिए कुलपति को पत्र भी लिखा है. पत्र में उन्होंने 3 दिनों के अंदर समाधान करके निर्णय जारी करने को कहा है.
डीएम ने पहले भी विश्वविद्यालय को इस मामले से कराया था अवगत
गौरतलब हो कि जिलाधिकारी ने संविदा शिक्षकों के वेतन भुगतान एवं सेवा विस्तारीकरण किए जाने के संबंध में डॉक्टर मानिक चंद्र पांडे के द्वारा प्राप्त पत्र को कुलपति को प्रेषित कर इस प्रकरण का समाधान करने को कहा था. परंतु विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा अभी तक इस प्रकरण को समाप्त नहीं किया गया है. जिसके बाद उन्होंने कुलपति को पत्र लिखा और इस प्रकरण का समाधान 3 दिन के भीतर करने का कहा है.
वेतन भुगतान व सेवा विस्तार करने की मांग को लेकर धरने पर हैं शिक्षक
बता दें कि बीते 19 दिनों से संविदा शिक्षक अपनी मांगों को लेकर विद्यापीठ प्रशासनिक भवन के समक्ष सत्याग्रह पर बैठे हैं. उनको अलग-अलग शिक्षक संगठनों और राजनीतिक दलों से समर्थन भी मिला है. विश्वविद्यालय प्रशासन व संविदा शिक्षकों की कई चक्र में वार्ता भी हुई है, परंतु समस्या का समाधान नहीं हो सका है.