वाराणसी: जिला जेल में शुक्रवार की सुबह एक बंदी राजेश जायसवाल की मौत पर गुस्साए परिजनों ने कज्जाकपुरा आईडीएच कॉलोनी में शव को रखकर शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. परिजनों का आरोप है कि राजेश की जेल में हत्या कराई गई है. परिजनों ने सरकार के खिलाफ नारे लगाने शुरू कर दिए और अड़ गए कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के आने के बाद ही वो यहां से जाएंगे. वहीं, परिजनों ने पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की है.
इधर, मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए हैं. डीएम ने जिला कारागार में विचाराधीन बंदी राजेश कुमार जायसवाल जेलगार्ड की अभिरक्षा में शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय जिला चिकित्सालय, कबीरचौरा में उपचार के दौरान हुई मृत्यु की मजिस्ट्रीयल जांच का आदेश देते हुए अपर नगर मजिस्ट्रेट (चतुर्थ) को जांच अधिकारी नामित करते हुए निर्देशित किया है कि प्रकरण की विस्तृत जांचकर अपनी जांच आख्या एक माह के भीतर उन्हें उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें.
इसे भी पढ़ें - Chain Snatcher Gang: भागवत कथा के दौरान पकड़ी गईं चेन स्नेचर गैंग की 5 महिलाएं
गौरतलब हैं कि अधीक्षक, जिला कारागार ने अपने पत्र के अन्तर्गत जिला कारागार में विचाराधीन बंदी राजेश कुमार जायसवाल पुत्र बीके जायसवाल, निवासी छोटी गैबी, सिगरा, थाना सिगरा की जेलगार्ड की अभिरक्षा में श्री शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय जिला चिकित्सालय, कबीरचौरा में आज शुक्रवार को उपचार के दौरान हुई मृत्यु की मजिस्ट्रीयल जांच कराए जाने के लिए अनुरोध किया गया है. जिसके परिपेक्ष में जिला मजिस्ट्रेट ने मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश दिए हैं.
वहीं आपको बता दें कि इस प्रकरण को लेकर शुक्रवार को चौकाघाट स्थित वाराणसी जिला जेल के कैदियों ने जमकर हंगामा किया. हंगामे की सूचना पर पहुंचे आला अधिकारियों और कई थानों की फोर्स ने स्थिति को कंट्रोल में किया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप