वाराणसी: डाफी टोल प्लाजा पर लगातार कई दिनों से वाहनों का लंबा जाम लग रहा है. इस जाम के कारण मोहनसराय से लेकर सासाराम तक की हाईवे की दशा खराब हो गई है. आए दिन यहां पर दुर्घटनाएं घटित होती हैं. इसके चलते जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने एनएचएआई के अधिकारियों को तलब किया है.
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने डाफी टोल प्लाजा पर लगने वाले जाम और प्रदूषण को लेकर एनएचएआई परियोजना निदेशक से नाराजगी व्यक्त की है. डीएम ने कहा है कि तत्काल ऐसी व्यवस्था की जाए कि डाफी टोल प्लाजा पर जाम न लगे. साथ ही साथ उन्होंने हाईवे की सड़कों को ठीक कराने के लिए भी तलब किया. डीएम ने कहा कि निर्धारित समय में गुणवत्तापूर्वक कार्य को संपन्न करें. किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और कड़ी कार्रवाई होगी.
जाम के कारण होती हैं दुर्घटनाएं
टोल प्लाजा पर लगने वाले जाम के कारण अक्सर बड़ी दुर्घटनाएं हो जाती हैं. जाम से बचने के लिए बाइक सवार गलत तरीके से रास्ते को क्रॉस करते हैं, जिससे वह बड़ी गाड़ियों के चपेट में आ जाते हैं और बड़ी दुर्घटनाएं घटित हो जाती हैं.