वाराणसी: जिलाधिकारी ने गुरुवार को शहर के हाईवे ट्रांसपोर्ट से लेकर सिटी ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था को सुचारु एवं सुदृढ़ करने के लिए बैठक की. बैठक में डीएम ने निर्णय लिया कि शहर में ऑटो रिक्शा का संचालन जल्द शुरू होगा.
कार्य शुरू करने के दिए निर्देश
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने एनएचएआई के रुके हुए सभी कार्यों को शुरू करने, हाईवे ट्रांसपोर्ट, सिटी ट्रांसपोर्ट व वेंडिंग ज़ोन आदि के बारे में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में शहर व हाईवे ट्रैफिक व्यवस्था के बारे में गहन चर्चा की गई. जिलाधिकारी ने टेंगरा मोड़ के पास निर्माणाधीन टोल प्लाज़ा का कार्य तेजी से पूर्ण कराने के निर्देश दिए.
बरसात से पहले पूर्ण हों कार्य
डीएम ने टेंगरा मोड़ हाईवे के नीचे सड़क साफ सुथरी न होने और हाईवे के ढलान के पत्थर बिखरे होने पर नाराजगी जताई और एनएचएआई के मैनेजर को सब कुछ व्यवस्थित कराने के निर्देश दिए. टेंगरा मोड़ के पास ही सड़क के दोनों ओर नाला निर्माण के कार्य में तेजी लाने और बरसात के पूर्व कार्य पूर्ण कराने के लिए भी निर्देशित किया.
ट्रकों का हो डायवर्जन
डीएम ने कहा कि कार्ययोजना तैयार होने तक डायवर्जन का कार्य चालू कर दिया जाए, जिससे शहर का ट्रैफिक सुचारु रूप से चल सके. वाराणसी शहर के बीच से होकर जाने वाले ट्रकों को शहर में आने से रोका जाए. ट्रकों को डायवर्ट कर कछवा से ही कपसेठी मार्ग की ओर मोड़ दिया जाए.
ऑटो रिक्शा का हो संचालन
शुक्रवार से कपसेठी पुल निर्माण का कार्य चालू करा कर निर्माण कार्य की फोटो उपलब्ध कराई जाए. रोहनिया क्षेत्र में जीटी रोड के किनारे ट्रकों के खड़ा करने पर पाबंदी लगाई जाए. डीएम ने एआरटीओ को निर्देश दिए कि सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाते हुए शहर में ई-रिक्शा और ऑटो रिक्शा का व्यवस्थित संचालन सुनिश्चित कराया जाए.
प्रत्येक जोन के लिए अलग रिक्शा
नगर निगम के पांचों जोन भेलूपुर जोन, दशाश्वमेध जोन, वरुणा पार जोन, कोतवाली जोन व आदमपुर जोन में ऑटो रिक्शा पर लगे अलग-अलग कलर के स्टीकर के अनुसार रिक्शा का संचालन होगा. डीएम ने एआरटीओ को एक ऐप बनवाने के निर्देश दिए, जिसके माध्यम से ऑटो चालक अपने जोन आदि का चयन व अन्य विवरण के साथ आवेदन कर सकेंगे. ई-रिक्शा का संचालन शहर की सड़कों पर न होकर गलियों में ही अनुमन्य होगा.