वाराणसीः जिले के चोलापुर बाजार में सोमवार की दोपहर सड़क पार कर रहे एक कुत्ते को बचाने में एक बाइक अनियंत्रित होकर पलट गयी. बाईक पलटने से उस पर बैठा दिव्यांग युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. अस्पताल में ले जाते समय उसकी मौत हो गयी. मृतक अपने एक परिचित युवक के साथ धरसौना में बाइक का पार्ट लेने जा रहा था. वहीं बाइक चला रहे युवक को भी चोट आयी है, उसका उपचार चोलापुर सीएचसी में चल रहा है.
जौनपुर जिले के चंदवक थाने के भैंसा (नारे पर) गांव निवासी 27 वर्षीय दिव्यांग नागेंद्र प्रताप पुत्र स्व. होरी लाल मैकेनिकल इंजीनियरिंग का पढ़ाई किया था. पढ़ाई के बाद कहीं नौकरी ने मिलने पर वह अपने घर से करीब 22 किलोमीटर दूर चोलापुर थाना क्षेत्र के इमिलियां, अल्लोपुर गांव में एक किराये का मकान लेकर वाराणसी आजमगढ़ मार्ग पर बाईक सर्विस की दुकान चलाता था. सोमवार की दोपहर में वह उदयपुर गांव निवासी अपने परिचित युवक अभिषेक के साथ बाइक पर बैठकर धरसौना में बाइक का पार्ट लेने के लिये जा रहा था. वह चोलापुर बाजार में पहुंचा था, तभी एक कुत्ता तेजी से सड़क पार करने लगा. कुत्ते को बचाने के चक्कर में बाइक लेकर अभिषेक पलट गया और पीछे बैठा नागेंद्र बाईक से गिर गया. जिससे नागेंद्र के सिर और पैर में गंभीर चोट लगी. स्थानीय लोगों ने दोनों को तत्काल चोलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने नागेंद्र को मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेने के साथ ही परिजनों को सूचना दी.
यह भी पढ़ें- वाराणसी में बनेगी कश्मीर की शॉल, अब काशी के नाम से जानी जाएगी कश्मीरी पश्मीना
मृतक के बड़े भाई ने बताया कि पढ़ाई के बाद नागेंद्र को कहीं नौकरी नहीं मिली तो वह चोलापुर में बाइक सर्विस की दुकान चलाने लगा. वह दो भाई और तीन बहनों में दूसरे नंबर पर था.घटना के सूचना मिलने के बाद परिवार के लोग चोलापुर पहुंच गये.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप