वाराणसी: डीएम ने तूफानी दौरा कर सेवापुरी के तीन गांवों का निरीक्षण किया. सेवापुरी आदर्श विकास खंड क्षेत्र के तीन गांव बाराडीह, अमिनी और मटुका में अचानक डीएम कौशल राज शर्मा मंगलवार को देर शाम पहुंचे. इस दौरान उन्होंने गांव में हुए विकास कार्यों की जमीनी हकीकत जानी. डीएम ने मटुका गांव में सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों की संख्या जानी व पोषण वाटिका में लगाई गई सब्जी को कुपोषित बच्चों के परिवार को वितरित करने को कहा. बाराडीह गांव के ग्राम प्रधान से तालाब के पट्टे के बारे में जानकारी ली. पट्टा न होने की बात कहने पर डीएम ने ग्राम प्रधान को तालाब का अविलम्ब पट्टा करने का निर्देश दिया.
कुपोषण से पीड़ित बच्चों को सब्जियां वितरित करने के निर्देश
डीएम कौशल राज शर्मा मंगलवार को देर शाम अचानक मटुका गांव में पहुंचे. वहां नंदभवन में समाज को जागरूक करने वाले स्लोगन न लिखने पर जिला कार्यक्रम अधिकारी को लताड़ा. इस दौरान पोषण वाटिका का निरीक्षण किया. पोषण वाटिका में लगाई गई सब्जी को देखकर डीएम ने कहा कि गांव के कुपोषित बच्चों को उनके परिवार को सब्जियां वितरित की जाएं. इस अवसर पर सीडीपीओ सुषमा सिंह ने बताया दो परिवार के बच्चे कुपोषण से पीड़ित हैं. वहीं जिलाधिकारी प्राथमिक विद्यालय में पहुंचकर अध्यापकों से शिक्षा के विषय में जानकारी ली. इस दौरान डीएम ने विद्यालय में पढ़ने वालों की संख्या पहुंचे. डीएम को अध्यापक ने बताया कि विद्यालय में 153 बच्चे हैं.
तालाब का अबिलम्ब पट्टा करने का निर्देश
जिलाधिकारी ने बताया कि अब सभी अधिकारियों को दो-दो गांव दिया जाएगा, जो स्वास्थ्य, शिक्षा, सफाई और व्यवहार में परिवर्तन का कार्य करेंगे. वहीं 15 दिन के अंदर पूरे सेवापुरी में यह कार्य किया जाएगा. उसके बाद बाराडीह गांव के नंदघर, पोषण वाटिका और तालाब का निरीक्षण किया. डीएम तालाब के पट्टे के बारे में जानकारी ली. प्रधान के पट्टा न होने की बात कहने पर उन्हें तालाब का अबिलम्ब पट्टा करने का ग्राम प्रधान को निर्देश दिया.
21 नए नोडल अधिरकारियों की नियुक्ति की
जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी केंद्र को नियमित रूप से चलाने के संबंध में कर्मचारियों को निर्देशित किया. जिलाधिकारी ने बताया कि आदर्श ब्लॉक सेवापुरी में 87 ग्राम पंचायतों में हुए विकास कार्यों की जमीनी हकीकत जानने के लिए निरंतर दौरा किया जाएगा. 21 नोडल अधिकारी पहले से लगे हुए हैं और कार्यों में तेजी लाने के लिए 21 और नोडल अधिकारी बनाये गए हैं. विकास भवन में सभी को ट्रेनिग दी जा रही है.