ETV Bharat / state

निजी अस्पताल के निदेशक ने खुद को मारी गोली.. - वाराणसी क्राइम

वाराणसी जिले में एक निजी अस्पताल के निदेशक ने लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

निजी अस्पताल के निदेशक ने खुद को मारी गोली
निजी अस्पताल के निदेशक ने खुद को मारी गोली
author img

By

Published : Sep 6, 2021, 3:33 PM IST

वाराणसी : जिले के भेलूपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत केवल धाम कॉलोनी निवासी एक निजी अस्पताल के निदेशक डॉ. पराग वाजपेयी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. मामला रविवार की देर रात का है. मिली जानकारी के अनुसार, अनुराग वाजपेयी ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से घर के बाथरूम में खुद को गोली मार ली. गोली की आवाज सुनकर अनुराग के परिजन बाथरूम की तरफ देखने गए.

परिजनों ने अनुराग को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बता दें, कि डॉ. अनुराग वाजपेयी जनरल फिजिशियन थे और उनकी पत्नी डॉ. वीणा वाजपेयी स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं. डॉक्टर की आत्महत्या के संबंध में तमाम कयास लगाए जा रहे हैं.

वहीं स्थानीय लोगों के मुताबिक मृतक डॉ. अनुराग वाजपेयी शराब का नशा करते थे. जिसके कारण उनका पत्नी से आए दिन झगड़ा होता था. घटना के संबंध में मृतक परिजन कुछ भी कहने से बच रहे हैं. भेलूपुर इंस्पेक्टर रमाकांत दुबे ने बताया कि डॉ. पराग वाजपेयी द्वारा खुद को गोली मारने की सूचना मिली थी. जिसके बाद घटना स्थल पर पहुंचकर पुलिस ने निरीक्षण किया है.

खुदकुशी करने में प्रयुक्त लाइसेंसी पिस्टल को पुलिस ने बरामद कर लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. हर पहलू पर जांच कर रही है, मृतक के परिजनों से जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है.

इसे पढ़ें- किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म, पुलिस ने किशोरी के मां-बाप को किया नजरबंद, मामला दबाने का आरोप

वाराणसी : जिले के भेलूपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत केवल धाम कॉलोनी निवासी एक निजी अस्पताल के निदेशक डॉ. पराग वाजपेयी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. मामला रविवार की देर रात का है. मिली जानकारी के अनुसार, अनुराग वाजपेयी ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से घर के बाथरूम में खुद को गोली मार ली. गोली की आवाज सुनकर अनुराग के परिजन बाथरूम की तरफ देखने गए.

परिजनों ने अनुराग को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बता दें, कि डॉ. अनुराग वाजपेयी जनरल फिजिशियन थे और उनकी पत्नी डॉ. वीणा वाजपेयी स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं. डॉक्टर की आत्महत्या के संबंध में तमाम कयास लगाए जा रहे हैं.

वहीं स्थानीय लोगों के मुताबिक मृतक डॉ. अनुराग वाजपेयी शराब का नशा करते थे. जिसके कारण उनका पत्नी से आए दिन झगड़ा होता था. घटना के संबंध में मृतक परिजन कुछ भी कहने से बच रहे हैं. भेलूपुर इंस्पेक्टर रमाकांत दुबे ने बताया कि डॉ. पराग वाजपेयी द्वारा खुद को गोली मारने की सूचना मिली थी. जिसके बाद घटना स्थल पर पहुंचकर पुलिस ने निरीक्षण किया है.

खुदकुशी करने में प्रयुक्त लाइसेंसी पिस्टल को पुलिस ने बरामद कर लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. हर पहलू पर जांच कर रही है, मृतक के परिजनों से जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है.

इसे पढ़ें- किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म, पुलिस ने किशोरी के मां-बाप को किया नजरबंद, मामला दबाने का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.