वाराणसी: लॉकडाउन के दौरान 20 मार्च से श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में आम भक्तों का प्रवेश बंद कर दिया गया था. वहीं कुछ दिन पहले ही गर्भगृह में भक्तों को प्रवेश की अनुमति दी गई थी और शनिवार से श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में फूल-माला चढ़ाने की भी मंदिर प्रशासन ने अनुमति दे दी. इसके बाद मंदिर के बाहर फूल-माला की दुकानों पर भी रौनक लौटने लगी है.
दरअसल, मंदिर बंद होने के बाद जब पुनः मंदिर को खोला गया तो बहुत दिनों तक गर्भगृह में श्रद्धालुओं का प्रवेश प्रतिबंधित था, लेकिन हाल ही के दिनों में गर्भगृह में भक्तों को प्रवेश की अनुमति दे दी गई थी और बाबा विश्वनाथ पर दूध और जल सीधे अर्पित करने की अनुमति भी मिल गई थी. फूल-माला चढ़ाने का आदेश अभी नहीं आया था. अब शनिवार दोपहर बाद से यह प्रक्रिया भी शुरू हो गई है.
इसका सबसे बड़ा फायदा फूल-माला बेचने वाले दुकानदारों को हो रहा है. हालांकि अभी भी मंदिर के अंदर एक बार में 5 लोगों को ही गर्भगृह में प्रवेश दिया जा रहा है और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सैनिटाइजेशन के बाद ही मंदिर के अंदर लोगों को प्रवेश की अनुमति है. सभी का बॉडी टेंपरेचर भी चेक हो रहा है और जरा सी भी गड़बड़ी समझ में आने पर लोगों को बाहर ही रोक दिया जा रहा है.