वाराणसी: विश्व भर में कोरोना ने लोगों को इस कदर परेशान कर रखा है कि अब घर के बाहर निकलने से पहले फेस मास्क लगाना जरूरी हो गया है. खुद की सुरक्षा के लिए फेस मास्क लगाने वालों की संख्या भी बढ़ रही है और सरकार ने भी इसे जरूरी कर दिया है. यही वजह है कि एक तरफ जहां कपड़ों की मैचिंग के फेस मास्क मार्केट में आ रहे हैं. वहीं एक से बढ़कर एक डिजाइनर फेस मास्क भी देखने को मिल रहे हैं.
कुछ ऐसे फेस मास्क भी बाजार में मौजूद हैं, जो न सिर्फ आपके मुंह और नाक को कवर करेंगे, बल्कि उसमें लगी फेस शील्ड आपके पूरे चेहरे खासतौर पर आंखों को भी कवर कर देगी, बिल्कुल नए तरीके से यह फेस मास्क हाल ही में बाजार में आए हैं और लोगों को खासे पसंद भी आ रहे हैं.
दरअसल, लॉकडाउन 4 में बाजारों के खुलने के बाद एक से बढ़कर एक फेस मास्क की वैरायटी देखने को मिल रही है. वाराणसी के सिगरा इलाके में मास्क और खुद को सुरक्षित रखने के लिए बहुत से सामान बेचने वाली दुकानों में ऐसे फेस मास्क मौजूद हैं, जो आपको नासिक सुरक्षित रखेंगे बल्कि भीड़ में अलग भी दिखाएंगे.
ऐसा ही एक फेस मास्क विथ शील्ड है. महज 50 रुपये कीमत का यह मास्क लोगों को खासा पसंद भी आ रहा है, क्योंकि इसको पहनने के बाद आपका पूरा चेहरा सुरक्षित हो जाएगा.